Govt jobs 2022 | सरकारी नौकरी इन इंडिया | कौन-कौन सी भर्ती आई है | सरकारी नौकरी सीधी भर्ती 2022 | CG GOVT JOBS
फ़रवरी 22, 2022
छत्तीसगढ़ में सरकारी 2022
जिला बलौदा बाजार के जिला ( न्यायधीश कार्यालय ) कार्यलय में स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ),स्टेनोग्राफर ( हिंदी ), सहायक ग्रेड - 3, वाहन चालक और भृत्य के संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है तो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि के अन्दर आवेदन कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए आप बलौदा बाजार के ओफिसिअल वेबसाइट का अवलोकन करे। इन पदों से सम्बंधित आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, योग्यता और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे दी गई है
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -
उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 18/02/2022 से अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि -
उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15/03/2022 से पहले आवेदन कर सकते है।
वर्गवार पादों का विवरण -
क्रं पद का नाम वर्ग पदों की संख्या
GEN. ST SC OBC
1. स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) 1 - - 1 02
2. स्टेनोग्राफर ( हिंदी ) 1 - 1 - 02
3. सहायक ग्रेड - 3 7 1 3 2 13
4. वाहन चालक 1 - - - 01
5. भृत्य - 1 - - 01
6. सिस्टम ऑफिसर 1 - - - 01
7. सिस्टम असिटेंट - - 1 - 01
कुल - 21
( A.) स्टेनोग्राफर अंग्रेजी पद के लिए-
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualifications ) -
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 40% तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 45% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा पास किया हो।
- ये भी पढ़े :- तो इसलिए कहते है हसदेव को छत्तीसगढ़ का फेफड़ा आप भी जान लो
- छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से शीघ्र लेखन और मुद्रलेखन परीक्षा या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी शीघ्र लेखन और मुद्रलेखन की परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र हो।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रमाण पत्र के साथ एमएस वर्ड, एमएस ऑफिस और इंटरनेट का सामान्य ज्ञान हो।
स्टेनोग्राफर अंग्रेजी पद के लिए वेतनमान लेवल 7 और 28700 साल से 91300 तक है।
( B.) स्टेनोग्राफर हिंदी -
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualifications ) -
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 40% तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 45% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा पास किया हो।
- छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से शीघ्र लेखन और मुद्रलेखन परीक्षा या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी शीघ्र लेखन और मुद्रलेखन की परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र हो।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रमाण पत्र के साथ एमएस वर्ड, एमएस ऑफिस और इंटरनेट का सामान्य ज्ञान हो।
स्टेनोग्राफर हिंदी पद के लिए वेतनमान लेवल 7 और 28700 साल से 91300 तक है।
( C.) सहायक ग्रेड - 3 -
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualifications ) -
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 40% तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 45% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा पास किया हो।
- छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से शीघ्र लेखन और मुद्रलेखन परीक्षा या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी शीघ्र लेखन और मुद्रलेखन की परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र हो।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रमाण पत्र के साथ एमएस वर्ड, एमएस ऑफिस और इंटरनेट का सामान्य ज्ञान हो।
सहायक ग्रेड - 3 पद के लिए वेतनमान लेवल 4 और 19500 साल से 62000 तक है।
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualifications ) -
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 8 कक्षा पास हो,
- हल्का मोटरयान का लाइसेंस हो।
वेतनमान ( SALARY ) -
वाहन चालक पद के लिए वेतनमान लेवल 4 और 19500 साल से 62000 तक है।
( E.) भृत्य -
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualifications ) -
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पांचवी कक्षा की परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र हो।
- ये भी पढ़े :- इस वजह से हुआ है के के का निधन सच जान होश उड़ जायेंगे आपके
भृत्य पद के लिए वेतनमान लेवल 1 और 15600 साल से 49400 तक है।
( F.) सिस्टम ऑफिसर ( संविदा पद ) -
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualifications ) -
BE / B.TECH. / MAC IN COMPUTER SCIENCE / Engineering Of Information Technology.
ये भी पढ़े -: ये है वो RTO कोड जिसे देखकर सब की की हो जाती है ...
वेतनमान ( SALARY ) -
सिस्टम ऑफिसर ( संविदा पद ) के लिए मासिक 31450 एकमुश्त दिया जायेगा।
( G.) सिस्टम असिस्टेंट ( संविदा पद ) -
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualifications ) -
- कक्षा 10th पास हो कक्षा।
- गवर्नमेंट मान्यता प्राप्त संस्था से आईटीआई ( कोपा ) किया हो।
सिस्टम असिस्टेंट ( संविदा पद ) के लिए मासिक 18420 एकमुश्त दिया जायेगा।
- ये भी पढ़े :- ऐसे थे मोदी जी का जीवन परिचय, जिसे नहीं जानते है लोग
आयु सीमा Age Limit-
आवेदक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो। उपर्युक्त पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होना चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए यह आयु सीमा 40 वर्ष होगा और छूट कर के अधिकतम 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन कई प्रक्रिया ऑफलाइन है, तो इसके लिए अभ्यर्थी जिला बलौदा बाजार ओफिसिअल वेबसाइट पर जाके आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।
चयन प्रक्रिया Selection process-
उपर्युक्त सभी पदों के लिए कौशल परीक्षा लिया जाएगा और कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, मेरिट सूची जारी होगा चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयन प्रक्रिया और इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो को डाउनलोड करके देख सकते हैं, या जिला बलौदा बाजार के ओफिसिअल वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।