अमिताभ बच्चन जीवन परिचय Amitabh Bachchan Biography In Hindi
सदी के महानायक ,शहंशाह और ना जाने कई नामों से प्रसिद्ध अमिताभ बच्चन अपने अदाकारी,अपने आवाज़,और अपनी एक्टिंग से देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी Acting से दीवाना बनाये है।अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता है।अभिनेता के साथ अमिताभ बच्चन एक एंकर,लेखक,सिंगर और साथ ही एक निर्देशक भी है।अमिताभ बच्चन जी की हिंदी तो बहुत अच्छी है ही,क्योंकि अमिताभ जी एक कवि के बेटे है, साथ ही इनके इंग्लिश भी बहुत अच्छी है।तो इस आर्टिकल में हम सदी के महानायक के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे कैसे फ़िल्मी करियर की शुरुआत की,पढाई कितने किये है, कहाँ के रहने वाले है,कितना कमाते है, इन सभी बिंदुओं पर विस्तारित चर्चा करेगें।
अमिताभ बच्चन की जीवनी Amitabh Bachchan Biography
अमिताभ बच्चन जी के निजी जानकारी कुछ इस प्रकार है -
- नाम ( Name ) - अमिताभ बच्चन
- असली नाम (Real Name ) - अमिताभ हरिवंश बच्चन
- नाम का मतलब ( Meaning Of Name ) - जिसमे अत्यधिक आभा हो
- अन्य नाम ( Nick Name ) - बिग बी , बॉलीवुड के शहंशाह
- जन्म तारीख ( Date Of Birth ) - 11 अक्टूबर 1942
- उम्र ( Age ) - 79
- जन्म स्थान ( Birth place ) - इलाहाबाद ( प्रयागराज,उत्तरप्रदेश )
- राशि ( Zodiac sign ) - तुला
- जाति ( Caste ) - कायस्थ
- पता ( Address ) - मुंबई
- स्कूल का नाम ( School's Name ) - सिंधिया स्कूल एंड सैंट स्टेनिसलास हाई स्कूल
- कॉलेज ( College ) - सेंट जेवियर्स कॉलेज
- ऑक्यूपेशन ( Occupation ) - एक्टर्स सिंगर प्रोड्यूसर
- वार्षिक आय ( Annual Income ) - 1000 करोड़ लगभग
- भाषा ( Language ) - हिंदी और इंग्लिश
- खास दोस्त ( Best Friend ) - धर्मेन्द्र और राजेश खन्ना
- नागरिकता ( Nationality ) - इंडियन
- पसंद ( Like ) - सिंगिंग ,रीडिंग और ब्लॉगिंग
ये भी पढ़े :- लता मंगेशकर के जीवन परिचय हिंदी में
अमिताभ बच्चन के पारिवारिक जानकारी -
- पिता का नाम ( Father's Name ) - हरिवंश राय बच्चन
- माता का नाम ( Mother's Name ) - तेजी बच्चन
- वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) - मैरिड
- पत्नी का नाम ( Wife's Name ) - जया बच्चन
- बेटी का नाम ( Daughter's Name ) - श्वेता बच्चन नंदा
- दामाद का नाम ( Son in Law's Name ) - निखिल नंदा
- बेटे का नाम ( Son's Name ) - अभिषेक बच्चन
- बहू का नाम ( Daughter in Law's Name ) - एश्वर्या राय बच्चन
- नाती पोती का नाम ( Grand Daughter's Name) - 1. आराध्या बच्चन ( अभिषेक की बेटी )
2. नव्या नवेली नंदा ( श्वेता नंदा की बेटी )
- नाती का नाम ( Grand Son's Name ) - 1.अगस्त्या नंदा ( श्वेता नंदा का बेटा )
- 2.अभिषेक बच्चन का एक बेटा हुआ है,नाम अज्ञात - भाई ( Brother ) - अजिताब बच्चन
- भाभी ( Sister in Law ) - रमोला बच्चन
अमिताभ बच्चन का परिचय -
बॉलीवुड के किंग और शहंशाह अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद शहर में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन जो बहुत ही प्रसिद्ध हिंदी के कवि थे, हरिवंश राय जी की दो पत्नी थी, एक का TB नमक बीमारी से मौत हो गई, बाद में फिर तेजी सूरी नाम की लड़की से हुई,बाद इन्ही से दो लड़के हुए जिनमें एक का नाम अमिताभ और दुसरे का नाम अजिताभ बच्चन था। अमिताभ बच्चन के चेहरे के तेज और हाव भाव को देखकर पिता जी अमिताभ का नाम इंकलाब रखे ,पर इसी समय हरिवंश राय जी के साथी कवियित्री सुमित्रानंदन पंथ जी ने इंकलाब के अर्थ के अधर पर अमिताभ बच्चन जी का नाम " अमिताभ " रखे। शुरुआत में बच्चन परिवार अपना सरनेम श्रीवास्तव ही लिखा करते थे पर बाद में बच्चन लिखना शुरू किये।
अमिताभ बच्चन का शादी कब और किसके साथ हुआ -
आमिताभ बच्चन की शादी 31 साल की उम्र में 3 जून 1973 को जया बच्चन से हुई। इनके दो बच्चे हुए एक लड़की जिनका नाम श्वेता बच्चन और लड़के का नाम अभिषेक बच्चन हुआ है। अमिताभ बच्चा के बहू का नाम एश्वर्या राय बच्चन है,जिनके एक बेटी और एक बेटा है।
अमिताभ बच्चन की शिक्षा ( EDUCATIONAL DETAILS )-
अमिताभ बच्चन जी पिता इंग्लिश में MA किये थे, साथ ही एक सफल कवि भी थे, इस लिहाज से परिवार शिक्षित था, तो परिवार ने शुरू से ही अमिताभ के पढाई पर ध्यान दिए। और अमिताभ जी की प्रारंभिक शिक्षा भी अच्छी रहीं है।और अमिताभ जी बचपन से होशियार थे, और इनकी प्रारंभिक पढाई इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधनी बॉयज हाई स्कूल में हुई।इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से बैचलर ऑफ़ साइंस एंड आर्ट की डिग्री हासिल किये।
अमिताभ बच्चन के फ़िल्मी करियर की शुरुआत कब और कैसे हुई -
अमिताभ जी अपनी पढाई दिल्ली में पुरे करने के बाद, कलकत्ता गए, जहाँ वे सात साल तक रहे और काम किये, इसके बाद सपनो के शहर मुंबई गए जहाँ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत किये।
फ़िल्मी करियर की शुरुआत के रूप में अमिताभ बच्चन ने सन् 1969 में एक फिल्म में अपनी आवाज़ दिए, बाद में इस फिल्म को बहुत सरे अवार्ड भी मिले,फिल्म का नाम "भुवन शोम " था। इसके बाद " सात हिन्दुस्तानी " में काम किये, और लगातार कई फिल्म में काम किये,फिर लगातार मेहनत किये, सुबह जल्दी उठ कर स्टूडियो जाते थे, और अपनी आवाज़ की अभ्यास करते थे।इस तरह बिग बी 1969 से 1972 तक बहुत मेहनत किये पर सफल नहीं हो पाए, फिल्में फ्लॉप होती गई,इसके बाद साल 1973 में एक फिल्म आई " जंजीर " इसमें एक पुलिस का किरदार निभाया और फिल्म में इनके अभिनय को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया,इसके बाद से अमिताभ बच्चन को मुख्य किरदार मिलने लगा। और 70 के दशक में कई सुपर हित फिल्मे आई।
अमिताभ बच्चन जी के फेमस फिल्मो के नाम -
अमिताभ बच्चन जी कई फिल्मे सफल रही पर कुछ प्रसिद्ध फिल्मो के नाम कुछ इस प्रकार है-
फिल्म के नाम सन् इनके साथ काम किये
- आनंद 1971 राजेश खन्ना
- जंजीर 1973 जया भादुरी
- शोले 1975 धर्मेंद्र,हेमा मालिनी,जया भादुरी
- डॉन 1978 जीनत,अमान हेलन
- काला पत्थर 1979 शशि कपूर
- याराना 1981 अमजद खान,नीतू सिंह
- नमक हलाल 1982 शशि कपूर
- कुली 1983 ऋषि कपूर
- शराबी 1984 जया प्रदा
- मर्द 1985 -
- अग्नीपथ 1990 मिथुन चक्रवर्ती
- खुदा गवाह 1992 श्रीदेवी
- सुर्यवंसम 1999 कादर खान, अनुपम खेर
- मोहब्बतें 2000 शाहरुख खान,ऐश्वर्या राय
- कभी खुशी कभी गम 2001 जया बच्चन,शाहरुख खान
- बागबान 2003 सलमान खान हेमा मालिनी
- खाकी 2004 अक्षय कुमार,अजय देवगन,ऐश्वर्या राय
- सरकार 2005 अभिषेक बच्चन,कैटरीना कैफ
- ब्लैक 2005 रानी मुखर्जी
- चीनी कम 2007 तब्बू,परेश रावल
- पा 2009 अभिषेक बच्चन,विद्या बालन
- पिंक 2016 तापसी पन्नू,कीर्ति कुलकर्णी,अंगद बेदी
- 102 नॉट आउट 2018 ऋषि कपूर
अमिताभ बच्चन को कौन कौन से अवार्ड मिले है
अमिताभ जी ने अपने लाइफ में बहुत सरे अवार्ड प्राप्त किये है, जैसे मनोरंजन क्षेत्र में अपने बेहतर योगदान के लिए साल 1984 में पद्मश्री से सम्मानित हुए,इसके बाद साल 2001 में पद्मभूषण और इसके बाद 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित हुए। ये तो है कुछ महत्वपूर्ण पुरुस्कार इसके अलावा और भी कई पुरुस्कार से सम्मानित हुए है। अमिताभ बच्चन जी जो इस प्रकार है -
वर्ष फिल्म का नाम अवार्ड का नाम किसके लिए
- 1972 आनंद फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर
- 1974 नमक हराम फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर
- 1978 अमर अकबर एंथोनी फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट एक्टर
- 1979 डॉन फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट एक्टर
- 1991 अग्नीपथ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड बेस्ट एक्टर
- 1991 अग्नीपथ सिल्वर लोटस अवार्ड बेस्ट एक्टर
- 2001 मोहब्बतें फिल्म फेयर अवॉर्ड बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर
- 2002 अक्स फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस
- 2004 बागबान पावर अवार्ड बेस्ट एक्टर
- 2004 बागबान स्पेशल अवार्ड जोड़ी नंबर वन
- 2005 ब्लैक फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट एक्टर
- 2010 पा फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट एक्टर
- 2010 पा स्टार स्क्रीन अवार्ड बेस्ट एक्टर
- 2016 पिंक क्रिटिक्स अवॉर्ड बेस्ट एक्टर
- 2021 66वां पुरस्कार दादा साहेब फाल्के हिंदी भाषा के अभिनेता के लिए
इस सबके अलावा अमिताभ बच्चन जी को और कई अवार्ड मिले है,जिसकी एक लम्बी list है।
अमिताभ बच्चन किसके किसके ब्रांड एंबेसडर है ( Whose brand ambassador is Amitabh Bachchan? )
अमिताभ बच्चन जी बॉलीवुड के बहुत प्रसिद्ध अभिनेता जिन्हें कई कंपनी एक मोटी रकम देकर अपने ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते है,ऐसे में अमिताभ बच्चन जी कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर बने है,जैसे -
- जेन मोबाइल
- नवरत्न तेल
- मारुति सुजुकी कार
- कैडबरी
- जस्ट डायल
- पल्स पोलियो - निःशुल्क
- गुजरात टूरिज्म - मोदी जी कहने पर निःशुल्क
- कल्याण ज्वेलर्स
- पारकर
- आईसीआईसीआई बैंक
- TVS
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX