HEADLINE
Dark Mode
Large text article

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के इस गांव में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

 

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022

साल 2021 से शुरुआत ( प्रथम वर्ष ) और साल 2022 में इस प्रतियोगिता की निरंतरता को बनाए रखने के लिए, क्षेत्र के व्यापारी बंधु, अमन फ्यूल कुई, थाना कुकदुर, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर, ग्राम पंचायत कुई के समस्त नागरिक, और इस गांव के समस्त व्यापारी बंधुओं के सहयोग से राज्य स्तरीय रात्रि कालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। और यह सफलतापूर्वक द्वितीय वर्ष है।

प्रतियोगिता प्रारंभ होने की तिथि

25 मार्च 2022, को शाम 7:30PM से प्रारंभ होगा।

प्रवेश शुल्क

इसके लिए प्रवेश शुल्क मात्र ₹600 रखी गई है।

इनामों का विवरण

इस प्रतियोगिता में विजेताओं को चार श्रेणियों में इनाम दिया जाएगा जिसमें पहला इनाम ₹21000 अमन फ्यूल कुई के द्वारा, और द्वितीय इनाम ₹11000 थाना कुकदुर और विद्युत विभाग कुकदुर, तृतीय इनम ₹6000 ग्राम पंचायत कुई और उसके समस्त ग्रामवासी, और अंतिम और चतुर्थ इनाम 4000 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर के द्वारा रखा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
Close Ads