IPL 2022 1st MATCH CSK VS KKR
लम्बे इन्तेजार के बाद एक बार फिर आईपीएल प्रेमियों के लिए आज आईपीएल 2022 का आगाज़ हो रहा है। आज का मुकाबला इस साल का पहला मुकाबला है और यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाईट राइडर के मध्य होना है। आज का मुकाबला CSK और KKR के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30PM से शुरू होना है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बदलकर नए कप्तान रविंद्र जडेजा को कप्तानी की बागडोर दी गई है। इस प्रकार आज का महा मुकाबला और इस ( 14th ) सीजन का पहला मुकाबला कप्तान श्रेयस अय्यर और कप्तान रवींद्र जाडेजा के बीच होना है।
ये भी पढे :- आईपीएल 2022 के time table यहाँ से देखे
कप्तान श्रेयस अय्यर -
कप्तान श्रेयस अय्यर की बात करे तो कप्तान श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली के कप्तान रह चुके है,लेकिन KK का पूर्व कप्तान इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के हाथ में था, पर इस साल के ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा है। जब श्रेयस अय्यर दिल्ली के लिए कप्तानी कर रहे थे तो साल 2020 में दिल्ली को फाइनल में पहुचाया था।
कप्तान रविंद्र जडेजा-
कप्तान रविंद्र जडेजा जो आल राउंडर है , टीम को इस साल कप्तान रविंद्र जडेजा से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेंगी। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग अब तक 12 बार IPL का पहला मुकाबला खेला जिसमे से 6 में जीत और 6 में हर सामना करना पड़ा है।
ये भी पढे :- साल 2022 के आईपीएल के टीम SQUAD 10 टीम
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX