HEADLINE
Dark Mode
Large text article

srh vs csk head to head : टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 154 रन ही बना पाए मोइन अली का सुपर सिक्स देखें यहाँ से

 


srh vs csk head to head-

आज चेन्नई सुपर किंग और सन राइज हैदराबाद के आईपीएल 2022  का 17वां  मुकाबला DY पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में हो रहा। चेन्नई सुपर किंग इस साल 2022 के टाटा आईपीएल में 3 मैच खेले है और तीनों मैच हर चूका है असी आज उनके पास मौका अपने तीन हार का बदला लेने का, और  सन राइज हैदराबाद के पास भी वही स्थिति है इस साल 2  मैच खेले है और दोनों मैच हार चुके है। और आज के मैच में सन राइज हैदराबाद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए चेन्नई सुपर किंग को आमंत्रित लिए है,और चेन्नई सुपर किंग के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और रोबिन उथप्पा मैदान पर उतरे लेकिन ज्यादा चले नहीं रोबिन उथप्पा और वाशिंगटन सुन्दर के गेंद से Aiden Markram के हाथों कैच करा दिए और 11 गेंद में 15 रन एक चौके के सहारे ही बना पाए। इस समय टीम का स्कोर 25 रन और 3.1 ओवर ही था, इसके दुसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 13 गेंदों में 16 रन बनाये 3 चौके के सहारे और T नटराजन के बॉल से क्लीन बोल्ड हो गए इस समाये टीम का स्कोर 36 रन और 5.1 ओवर रहा। 






चेन्नई सुपर किंग की टीम ने आज से मैच में अपने 50 को 7.5 ओवर किये। इसके बाद मोईन अली आये मैदान पर अपने टीम के बिगड़ते रन रेट को बेहतर करने के लिए लेकिन मोईन अली के आते ही ओपनर ऋतुराज गायकवाड T नटराजन के बॉल से क्लीन बोल्ड हो गए इसके बाद अम्बाती रायडू और मोइन अली मैदान पर डटे रहे और अपने टीम के लिए दोनों ने मिलकर 62 रन 50 गेंदों पर बनाये और अचानक Aiden Markram के गेंद से मोईन अली 48 रन 35 गेंदों में बनाकर राहुल त्रिपाठी के हाथो कैच आउट हो गए , इस तरह मोईन अली के आउट होने के बाद मैदान पर आये शिवम् दुबे और अब चेन्नई सुपर किंग  के टीम से मैदान पर शिवम् दुबे और अम्बाती रायडू रहे फिर अचानक अम्बाती रायडू  वाशिंगटन सुन्दर के गेंद से Aiden Markram के हाथो कैच हो गए। 


एक टिप्पणी भेजें
Close Ads