Srh vs Csk Head to Head -
आज चेन्नई सुपर किंग और सन राइज हैदराबाद के आईपीएल 2022 का 17वां मुकाबला DY पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में हो रहा। चेन्नई सुपर किंग इस साल 2022 के टाटा आईपीएल में 3 मैच खेले है और तीनों मैच हर चूका है असी आज उनके पास मौका अपने तीन हार का बदला लेने का, और सन राइज हैदराबाद के पास भी वही स्थिति है इस साल 2 मैच खेले है और दोनों मैच हार चुके है। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में हारने वाली टीम को पीछे छोड़कर एक ही स्थान उससे ऊपर उठेगा।
CSK SCOORE BOARD -
SRH SCOORE BOARD
सन राइज हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ( कप्तान ) मैदान पर उतरे और दोनों की साझेदारी से टीम का रन 73 बॉल पर 89 रन रहा और केन विलियमसन 40 गेंदों में 32 रन बनाये 2 चौका और एक SIX के सहारे और मुकेश चौधरी के गेंद से मोइन अली के हाथो कैच आउट हो गए इसके बाद मैदान पर सन राइज हैदराबाद से तीसरे नंबर पर ए राहुल त्रिपाठी अब मैदान पर सन राइज हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी है, इस प्रकार अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी की साझेदारी से टीम को 31 गेंदों पर 56 रन मिला लेकिन अचानक अभिषेक शर्मा 17 ओवर के पहले गेंद परडायन ब्रावो की गेंद से क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट हो गए और अपनी टीम के लिए 50 बालों में 75 रन बना पाए जिसमें 5 चौका और 3 छक्का शामिल है। इसके बाद मैदान पर आए निकोलस पूरन और मैदान पर राहुल त्रिपाठी का साथ दे रहे हैं। राहुल त्रिपाठी अंतिम समय में 15 बॉल में 39 रन बनाए साथ दे रहे हैं निकोलस पूरण दो बाल में 5 रन बनाए और इस प्रकार 17 ओवर 4 गेंदों में 2 विकेट गंवाकर इस टारगेट को पूरा कीजिए और इस साल टाटा आई पी एल 2022 का पहला जीत सनराइज हैदराबाद ने अपने नाम किया।और इस तरह चेन्नई सुपर किंग लगातार चार मैच हार चुके हैं और यह इस साल का उनका ऐतिहासिक हार है इस साल के टाटा आईपीएल में एक भी मैच नहीं जीते हैं।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX