srh vs csk head to head : इस साल का पहला जीत सनराइज हैदराबाद अपने नाम किया

* " ज्ञान की बात " *
0



Srh vs Csk Head to Head  -

आज चेन्नई सुपर किंग और सन राइज हैदराबाद के आईपीएल 2022  का 17वां  मुकाबला DY पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में हो रहा। चेन्नई सुपर किंग इस साल 2022 के टाटा आईपीएल में 3 मैच खेले है और तीनों मैच हर चूका है असी आज उनके पास मौका अपने तीन हार का बदला लेने का, और  सन राइज हैदराबाद के पास भी वही स्थिति है इस साल 2 मैच खेले है और दोनों मैच हार चुके है। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में हारने वाली टीम को पीछे छोड़कर एक ही स्थान उससे ऊपर उठेगा। 

CSK SCOORE BOARD -

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे चेन्नई सुपर किंग के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किए लेकिन अचानक रॉबिन उथप्पा वाशिंगटन सुंदर के गेंद से एडन मार्क्रम के हाथों कैच आउट हो गए और 11 बॉल में 15 रन ही बना पाए और एक चौका भी लगाए इसके बाद ऋतुराज गायकवाड और इनका साथ देने के लिए मोदी ने लिया है मैदान पर लेकिन मोईन अली के आते ही ऋतुराज गायकवाड भी नहीं चले और 13 बॉल में 16 रन बनाकर 3 रन के गेम से क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद मोईन अली के साथ देने के लिए अंबाती रायडू मैदान पर आए अंबाती रायडू साथ मिलकर मोईन अली ने टीम को एक अच्छा दिलाया और मोईन अली 35 गेंद में 48 रन बनाकर राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच हो गए इसके बाद अंबाती रायडू और शिवम दुबे क्रीज पर रहे अंबाती रायडू 27 गेंद पर 27 रन बनाए वाशिंगटन सुंदर के गेंद से एडन मार्क्रम के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे का साथ देने आए रविंद्र जडेजा कैप्टन जाने जा के आते ही शिवम दुबे 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर 3 रन की बाल से उमरान मलिक के हाथों कैच आउट हो गए। बच गए रविंद्र जडेजा इनके साथ देने के लिए आए महेंद्र सिंह धोनी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला चला नहीं छह गेंदों पर 3 रन ही बना पाए और आउट हो गए इसके बाद आए डायन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने मिलकर टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना पाए और ब्रावो के आते ही जाने जा भी 15 बॉल में 23 रन बनाकर कैच आउट हो गए कैन विलियमसन के हाथ इसके बाद क्रिस जॉर्डन आए और डायन दोनों मिलकर टीम को एक अच्छा रन देने की कोशिश में पूरा 20 वर्ग खत्म कर लिए और दोनों नॉट आउट रहे 10 रामू 5 गेंदों में 8 और क्रिस जॉर्डन 3 गेंदों में 6 रन बना पाए और इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग का टीम स्कोर 7.7 का रन रेट से 154 रहा और 7 विकेट भी गवा चुके हैं।

SRH SCOORE BOARD 

सन राइज हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ( कप्तान ) मैदान पर उतरे और दोनों की साझेदारी से टीम का रन 73 बॉल पर 89 रन रहा और केन विलियमसन 40 गेंदों में 32 रन बनाये  2 चौका और एक SIX के सहारे और मुकेश चौधरी के गेंद से मोइन अली के हाथो कैच आउट हो गए इसके बाद मैदान पर सन राइज हैदराबाद से तीसरे नंबर पर ए राहुल त्रिपाठी अब मैदान पर सन राइज हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी है, इस प्रकार अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी की साझेदारी से टीम को 31 गेंदों पर 56 रन मिला लेकिन अचानक अभिषेक शर्मा 17 ओवर  के पहले गेंद परडायन ब्रावो की गेंद से क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट हो गए और अपनी टीम के लिए 50 बालों में 75 रन बना पाए जिसमें 5 चौका और 3 छक्का शामिल है। इसके बाद मैदान पर आए निकोलस पूरन और मैदान पर राहुल त्रिपाठी का साथ दे रहे हैं।  राहुल त्रिपाठी अंतिम समय में 15 बॉल में 39 रन बनाए साथ दे रहे हैं निकोलस पूरण दो बाल में 5 रन बनाए और इस प्रकार 17 ओवर 4 गेंदों में 2 विकेट गंवाकर इस टारगेट को पूरा कीजिए और इस साल टाटा आई पी एल 2022 का पहला जीत सनराइज हैदराबाद ने अपने नाम किया।और इस तरह चेन्नई सुपर किंग लगातार चार मैच हार चुके हैं और यह इस साल का उनका ऐतिहासिक हार है इस साल के टाटा आईपीएल में एक भी मैच नहीं जीते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!