KWDKPL ( Kavardha Kabaddi premier League 2022 )
छत्तीसगढ़ के वनांचल जिला कबीरधाम में जिले से लगभग 50-60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सिंगपुर में जिला स्तरीय तीन दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इस आयोजन के लिए कबीरधाम जिले के जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी इस प्रतियोगिता के लिए ₹31000 अन्य ट्रॉफी के साथ इस प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार रखा गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजक माँ कामख्या कबड्डी क्लब सिंगपुर है, अतः इस मैच मजा लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
और इस प्रतियोगिता में लगभग 6 प्रकार के पुरस्कारों का प्रावधान है, और इन सभी पुरस्कारों को इस क्षेत्र के सभी नेतागण मिलकर प्रतियोगिता के लिए इनामो का प्रावधान रखे है।
मैच आरंभ होने की तिथि -
13/04/2022
मैच समापन की तिथि -
15/04/2022
प्रथम पुरस्कार-
इस प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार कबीरधाम जिला के जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी के द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए एक ₹31000 नगद ट्रॉफी दिया जाएगा।
द्वितीय पुरस्कार-
इस प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹21000 नगद व अन्य ट्रॉफी दिए जाएंगे इस क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती कल्याणी देवी मंडावी क्षेत्र क्रमांक 4 , झगर सिंह मरकाम सरपंच ( ग्राम पंचायत सिंगपुर ) श्री अमित कुमार डडसेना इस क्षेत्र के सबसे युवा सरपंच ( ग्राम पंचायत कुकदुर ), श्रीमती इंदिरा साधु कोठारी ( सरपंच ग्राम पंचायत कुई) , श्री कृष्ण कुमार परस्ते सरपंच ( ग्राम पंचायत कुल्हीडोंगरी )
ये भी पढ़े -: डॉ. BR आम्बेडकर ने कैसे किया संविधान का निर्माण देख लो
तृतीय पुरस्कार -
तृतीय पुरस्कार ₹10000 व अन्य ट्रॉफी स्वर्गीय श्री भुकलूराम धुर्वे के स्मृति में द्वारा श्री लखन धुर्वे सचिव ( ग्राम पंचायत सिंगपुर ) दिया जायेगा ।
चतुर्थ पुरस्कार-
चतुर्थ पुरस्कार ₹8000 व अन्य ट्रॉफी इस पुरस्कार को देने वाले श्री विजय घृतलहरे जी ( रा.दु.सं.के.रा.महा. सचिव ) के द्वारा दिया जाएगा।
पंचम पुरस्कार-
पंचम पुरस्कार ₹5000 नगद और अन्य ट्रॉफी श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे ( जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 ) के इनके द्वारा दिया जाएगा।
षष्टम पुरस्कार-
षष्टम पुरस्कार ₹5000 ट्रॉफी युवा सरपंच श्री जनक राम कुमार मार्को के ( ग्राम पंचायत भेड़ागढ़ ) द्वारा दिया जाएगा।
ये भी पढ़े -: CSK और SRH का HEAD तो HEAD मुकाबला LIVE
सप्तम पुरस्कार
सप्तम पुरस्कार को श्री तुलस कश्यप ( जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ) के द्वारा ₹3000 नगद और अन्य ट्राफी दिया जाएगा ।
ये भी पढ़े -: आईपीएल का पॉइंट table यहाँ से देखे
आठवीं पुरस्कार-
आठवीं पुरस्कार के रुप में ₹3000 व ट्रॉफी श्री वीरेंद्र धुर्वे ( जिला प्र. लघु वनोपज कवर्धा ) के द्वारा दिया जाएगा।
अन्य पुरस्कार ( Other Awards )-
कौन है आयोजक समिति का विवरण -
ये भी पढ़े -: KGF CHAPTER 2 FULL MOVIE देखे मोबाइल में
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX