IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर | दो बार हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग के पास मौका है जीतने का
IPL 2022 CSK vs Punjab Kings
आज का मुकाबला चेन्नई सुपर Kings और पंजाब Kings के मध्य मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में होना है। इस साल CSK का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं है। पिछले दो Match में हर का मुहं देख चुके CSK को आज कुह नया करना होगा तभी यह Match जीत पायेगा CSK ऐसे में कप्तान रविन्द्र जाडेजा आज पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी रणनीति को पहले से बेहतर करना होगा ताकि इस मैच में जीत हासिल हो सके। चेन्नई सुपर किंग पहले मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हार चुका था और दूसरी हार का सामना लखनऊ सुपर Gisnts कराया था।
वहीं पंजाब किंग्स भी मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इस सीजन के आईपीएल में अपने दो मैच में एक हार और एक जीत हासिल की है। इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग 2 मैचों में दोनों मैच हारकर प्वाइंट टेबल में 0 प्वाइंट्स अपने नाम की है वहीं पंजाब किंग्स अपने दो मैच में एक हार कर एक जीत हासिल किया और टाइम टेबल में 2 पॉइंट्स अपने नाम कर सातवें पायदान पर है वहीं चेन्नई सुपर किंग आठवें पायदान पर है। ऐसे में आज मौका है चेन्नई सुपर किंग के पास कि वह पंजाब किंग्स को हराकर एक पायदान ऊपर उठे और पॉइंट टेबल में अपना पॉइंट बढ़ाएं।
ये भी पढ़े :- MI और RR का रोमांचक मैच हाईलाइट जहाँ पोलार्ड ने कैसे पिटवाए अपने गेंद को हिटमायर से
CSK FINAL PLAYING 11-
ये है चेन्नई सुपर किंग के फाइनल प्लेइंग इलेवन जिन्हें मौका मिला है आजपंजाब किंग्स के साथ अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दिखाने का।
- रोहित उथप्पा,
- ऋतुराज गायकवाड,
- मोईन अली,
- अंबाती रायडू,
- शिवम दुबे,
- रविंद्र जडेजा ( कप्तान ),
- महेंद्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर ),
- मुकेश चौधरी,
- डायन ब्रावो,
- डिवाइन प्रीटोरियस,
- आदम मिलने,
PBKS FINAL PLAYING 11-
ये है पंजाब किंग्स के फाइनल प्लेइंग इलेवन जिन्हें मौका मिला है आज चेन्नई सुपर किंग के साथ अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दिखाने का।
- मयंक अग्रवाल कप्तान
- अर्शदीप सिंह
- राहुल चाहर
- कगिसो रबाडा
- ऑडिन स्मिथ
- हरप्रीत बरार
- ऋषि धवन
- शिखर धवन
- शाहरुख खान
- भानुका राजापक्शा
- लियम लिविंगस्टोन