MPBSE RESULT OUT : मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी यहाँ से देखे | Madhya Pradesh Board secondary Education result 2022
अप्रैल 30, 2022
MPBSE RESULT 2022 -
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने राज्य के उन सभी छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है और आज माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को घोषित कर दिया है। इस मौके पर राज्य की सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उन सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है जो पास हुए हैं और उन छात्र-छात्राओं को भी लख-लख बधाई दिए हैं जो फेल हो चुके हैं क्योंकि सरकार ने राज्य में यह योजना चला रखे हैं जिसका नाम है, " रुक जाना नहीं योजना " इस योजना के तहत जो छात्र छात्राएं फेल हो चुके हैं उन्हें पुनः परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा और वे उसी साल इस परीक्षा को पास कर सकेंगे , यानि छात्रों का साल खराब नहीं होगा। MP Board Result 2022
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश का रिजल्ट कैसे चेक करें ( How to check the result of Board of Secondary Education Bhopal Madhya Pradesh )
अगर आप माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने मोबाइल में MPBSE का रिजल्ट देख सकते हैं, तो नीचे दी गई वेबसाइट का अनुसरण करें।
कक्षा दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें - MPBSE 10TH RESULT
कक्षा बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें - MPBSE 12TH RESULT
रुक जाना नहीं योजना क्या है और कब चालू हुआ ( Ruk Jana Nahi what is the plan and when did it start )
इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की सरकार ने 2016 में किया था, इस योजना के तहत जो छात्र छात्रायें फेल हो जाते है वह इस योजना के तहत फिर से एक बार एक साल के अन्दर एग्जाम दे सकते है।
- रिजल्ट घोषित करने के बाद मध्य प्रदेश की सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा फ्री बेटे बेटियों सफलता और असफलता में सामान भा रखना अगर सफलता नहीं भी मिली तो फिर से प्रयास करना मैं फिर एक बार कह रहा हूं बधाइयां एवं शुभकामनाएं लेकिन असफल होने की चिंता भी नहीं करना निराश नहीं होना फिर आगे की सफलता के लिए और मेहनत करना बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
- मेरे प्रिय भांजे भांजी आज दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले हैं जो असफल होंगे उनको बहुत-बहुत बधाई लेकिन अगर असफल हो गए तो चिंता मत करना ,covid -19 की परिस्थितियों के बावजूद भी अपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है.।
- मेरे प्यारे बच्चों कई बार असफलता और सफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है यदि असफल होना तो चिंता मत करना निराश मत होना रुक जाना नहीं योजना अभी भी चालू है आप तैयारी के बाद इसी साल फिर से परीक्षा दे पाओगे आप का साथ भी खराब नहीं होगा।
MP board result 2022
MP result 2022
10th class result 2022
MP board 10th result 2022 link
MP board 10th result
Result
Mpbse.nic.in 2022
MPBSE
MPBSE nic in 2022 result
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022
MP board result