Narendra Modi Biograpy In Hindi-
नरेंद्र मोदी भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक ऐसे व्यक्तित्व का नाम है जो पूरी दुनिया में एक अच्छा नेतृत्व वाले नेता हैं। नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के 15वें के प्रधानमंत्री हैं, और इसके साथ ही वह 2014 के चुनाव और इसके बाद अगले पंचवर्षीय 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से ऐतिहासिक जीत हासिल की है और लगातार दूसरी बार देश की प्रधानमंत्री बने। देश में मोदी फैन बहुत है, आर देश के आजादी के बाद ऐसी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने मोदी जी। इस लेख में हम भारत के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा जीवन परिचय प्रारंभिक शिक्षा राजनीतिक सफर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर कैसे उन्होंने तय किया सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए नरेंद्र मोदी जी से संबंधित जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास इस लेख में किया गया है।
नरेंद्र मोदी जी का जीवन परिचय ( Biography of Narendra Modi ji )
भारत देश के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म भारत के वर्तमान राज्य गुजरात के मेहसाना जिले 17 सितंबर 1950 को एक छोटे से गांव वडनगर में हुआ था। लेकिन 1950 में यह वर्तमान गुजरात का वडनगर बॉम्बे के अंतर्गत आता था। शुरुआत में नरेंद्र मोदी जी की परिवारिक स्थिति बहुत खराब थी, मोदी जी के पिता एक सड़क ठेकेदार के रूप में काम करते थे और इसी से परिवार का पालन पोषण होता था और उनकी माता एक ग्रहणी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं होने के कारण शुरुआत से ही सभी को काफी संघर्ष करना पड़ रहा था ऐसे में मोदी जी भी अपने परिवार के सहयोग के भाव से अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर चाय भी बेचें है। लेकिन मोदी जी ने अपने बचपन के सभी कठिनाइयों को और बाधाओं को हराने में सफल रहे और अपने साहस के दम पर मोदी जी ने जीवन में मिलने वाली सभी चुनौतियों को अवसर में तब्दील कर आज की अपनी छवि को प्राप्त किया है। इस तरह से कहा जा सकता है कि मोदी जी का शुरुआती जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा।
यह भी पढ़ें -: डॉ.राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जीवन परिचय
नरेंद्र मोदी जी का जीवन परिचय संक्षिप्त में (Brief biography of Narendra Modi ji )
- पूरा नाम ( Full Name ) - नरेंद्र दामोदरदास मोदी
- अन्य नाम ( Other Name ) - \ मोदी जी नमो
- पेशा ( Profession ) - राजनेता
- राजनीतिक पार्टी ( Political Party ) भारतीय जनता पार्टी
- जन्मतिथि ( Date Of Birthday ) 17 सितंबर 1950
- उम्र ( Age ) 70 वर्ष
- जन्म स्थान ( Birth Place ) वर्तमान गुजरात राज्य की वडनगर उस समय का
- राष्ट्रीयता ( Nationality ) भारतीय
- गृह नगर ( Hometown ) वडनगर गुजरात भारत
- धर्म ( Religion ) हिंदू
- जाति मोध घांची ( वर्ग ओबीसी )
- समुदाय तेली
- ब्लड ग्रुप ( Blood Group ) A+
- पूरा पता ( Full Address ) 7 रेस कोर्स रोड नई दिल्ली
- वैवाहिक स्थित ( Marital Status ) विवाहित
- शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification ) पॉलिटिकल साइंस मे बी ए और एम ए
- राशि ( Zodiac Sign ) कन्या
- ऊंचाई ( Height ) 5 फुट 7 इंच
- भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन ( Salary ) 160000 प्रति माह इसके अलावा अन्य भत्ता
- नेट वर्थ ( Net Worth ) 2.28 करोड़ों रुपए
नरेंद्र मोदी जी के परिवारिक परिचय ( Narendra Modi's family introduction )
- पिता का नाम ( Father's Name) - स्वर्गीय श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी
- माता का नाम ( Mother Name ) - हीराबेन
- भाइयों के नाम ( Brothers Name ) - अमृत मोदी, पंकज मोदी, सोमा मोदी, प्रह्लाद मोदी
- बहन का नाम ( Sisters Name ) - बसंती बेन हसमुखलाल मोदी
- पत्नी का नाम ( Spouse Name ) - जशोदाबेन चिमनलाल मोदी
- बच्चे ( Children ) - मोदी जी के एक भी बच्चे नहीं है।
यह भी पढ़ें -: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय
मोदी जी के नाम पर कार कितनी है ( how much is the car in the name of modi ji )
अब मोदी जी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं तो जाहिर सी बात है कि उनके पास बंगला गाड़ी की तो कोई कमी नहीं है तो बात कर लेते हैं उनके पास उनके नाम से कार कितनी है तो बताया जाता है उनके नाम से उनके पास एक भी काम नहीं है जो भी कानून के पास है वह किसी और के नाम से है।
नरेंद्र मोदी जी के आयु जाति और परिवार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ( Some important facts related to age, caste and family of Narendra Modi ji )
नरेंद्र मोदी जी का परिवार मोध घांची तेली समुदाय से है। आर्य हथेली समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी श्रेणी में आता है। मोदी जी के एक बड़े भाई हैं और दो छोटे भाई हैं जिनमें मोदी जी अपने बड़े भाई के बाद दूसरे नंबर पर हैं उनके बड़े भाई सोमा मोदी 75 वर्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रह चुके हैं इसके बाद अमृत मोदी जो एक मशीन ऑपरेटर हैं इनकी आयु 72 वर्ष है इसके बाद मोदी जी के दो छोटे भाई पहलाद मोदी और पंकज मोदी जिनमें पहलाद मोदी 62 वर्ष अहमदाबाद में एक दुकान चलाते हैं वहीं पंकज मोदी की बात करें तो गांधीनगर में सूचना विभाग में कलर के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें -: अगर आपको भी बनना है आरटीओ अधिकारी तो यहां से करें आवेदन
नरेंद्र मोदी जी का विवाह ( Narendra Modi's marriage )
नरेंद्र मोदी जी का विवाह जशोदाबेन के साथ हुआ 1968 में इस समय मोदी जी की आयु 18 वर्ष था। लेकिन शादी के बाद दोनों में तलाक नहीं हुआ था किसी कारणवश दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। बाद में जशोदाबेन गुजरात के ही एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्यरत थी। जो अब रिटायर हो चुकी है
नरेंद्र मोदी जी की प्रारंभिक शिक्षा ( Elementary education of Narendra Modi ji )
- नरेंद्र मोदी जी की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह नगर वडनगर की स्कूल से हुई और इसी स्कूल से वे अपनी हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पूरी की 1967 में उन्होंने अपनी हर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की। बताया जाता है आगे की पढ़ाई के लिए परिवार की स्थिति सही नहीं थी इस कारण वे घर छोड़कर भारत घूमने के लिए निकल गए और जगह-जगह से विभिन्न प्रकार के संस्कृतियों से परिचित हु।
- इसी दौरान मोदी जी उत्तर भारत में स्थित ऋषिकेश और हिमालय जैसे स्थानों में 2 साल तक रुके और और इसके बाद वापस लौटे इस प्रकार 2 साल तक उनकी आगे की पढ़ाई नहीं हो पाई।
नरेंद्र मोदी जी की उच्च शिक्षा ( Narendra Modi's Higher Education )
इसके बाद मोदी जी लगभग 10 से 11 साल के बाद 1978 में अपने आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और यहां मोदी जी ने अपने उच्च शिक्षा के रूप में राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर के लिए दाखिल हुए और यहां वे स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी किए।
नरेंद्र मोदी जी का राजनीतिक सफर ( Political journey of Narendra Modi ji )
- नरेंद्र मोदी जी अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए और अपना पूरा समय इसी में लगाने लगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दल में शामिल हुए और अहमदाबाद चले गए। और इस प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होकर नरेंद्र मोदी जी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत यहीं से किए।
- सन 1985 में आर एस एस द्वारा मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बारे में सोचा और 1987 में नरेंद्र मोदी जी पूर्ण रूप से बीजेपी में शामिल हो गए और अपने जीवन में पहली बार नेता के रूप में चुनाव लड़ने का विचार किया और अहमदाबाद नगर पालिका का चुनाव भारतीय जनता पार्टी की ओर से लड़े और इसमें शानदार जीत प्राप्त किए।
- मोदी जी बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति थे जिस कारण उन्हें बीजेपी पार्टी के गुजरात ब्रांच के महासचिव नियुक्त किए गए।
- सन 1990 में लालकृष्ण आडवाणी जी के अयोध्या रथ यात्रा के संचालन में मोदी जी काफी सहयोग किए। और यह यात्रा उनके जीवन का पहला राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक कार्य रहा।
- इसके बाद सन् 1991 में आने वाले मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा हुई जिसमें मोदी जी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद गुजरात में भाजपा की उपस्थिति को मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभाई।
- और इस प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से 1995 में भारतीय जनता पार्टी गुजरात में पहली बार अपनी सरकार 121 सीटें जीतकर बनाने में सफलता हासिल की लेकिन यह जो कार्यकाल है वह ज्यादा समय तक चला नहीं और 1996 में ही समाप्त हो गया।
यह भी पढ़ें-: लता मंगेशकर का जीवन परिचय कैसे बनी भारत की स्वर कोकिला
नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं ( Narendra Modi has been the Chief Minister of Gujarat )
रेंद्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी से तेजी से उभरता हुआ एक युवा नेता के रूप में देश में प्रसिद्ध होता जा रहा था और नरेंद्र मोदी जी पहली बार सन 2001 में विधानसभा चुनाव लड़े और राजकोट में वह 2 सीटें जीते जिसके बाद मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए।
इस प्रकार 7 अक्टूबर सन 2001को मोदी जी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए। इसके बाद 24 फरवरी 2002 को राजकोट में ड्यूटी निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ जिसमें मोदी जी कांग्रेश के अश्विन मेहता को 14728 वोटों से हराया और उपचुनाव को जीत लिया।
गुजरात दंगे से मोदी जी का संबंध Modi ji's relation with Gujarat riots
2002 के राजकोट में द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को जीत लिये इसके बाद 3 दिन तक गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा फिर चलता रहा और 58 लोगों की हत्या भी हुई। इसके बाद यह हिंसा बढ़ता चला गया और गोधरा के पास हजारों यात्रियों से भरे ट्रेन को आग लगा दी गई इस ट्रेन के अधिकतर यात्री हिंदू थे और यह घटना मुस्लिमों के विरोध में हुआ था और इस प्रकार यह जो दंगा है वह पूरे गुजरात में फैल गया क्योंकि इस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी थे और यह जंगल और उग्र होता चला गया और लगभग 9000 से 2000 तक के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जिस कारण इस राज्य के सभी लोग मोदी जी पर आरोप लगाने लगे कि दंगे को मोदी जी फैला रहे हैं करके। इस प्रकार मोदी जी पर चारों तरफ से दबाव बढ़ने लगा था जिस कारण मोदी जी अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिए अतः मोदी जी का मुख्यमंत्री के रूप में पहला कार्यकाल कुछ ही महीनों का रहा। इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट 2009 में मोदी जी पर लगे आरोपों के जांच के लिए एसआईटी ( Special Investigation Team ) गठित किया और इस दल्ले 2010 में पूरी जांच प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद सुप्रीम कोर्ट को एक रिपोर्ट पेश किया और सुप्रीम कोर्ट ने मोदी जी को क्लीन चीट ग्रीन सिग्नल दे दिया।
गुजरात के दूसरी बार मुख्यमंत्री
2010 सुप्रीम कोर्ट के ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद उन्हें पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया इस प्रकार मोदी जी द्वितीय बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में चयनित हुए और अपने इस द्वितीय मुख्यमंत्री के समय राज्य के विकास कार्यों को शुरू किया जिस राज्य में काफी परिवर्तन भी आया।
गुजरात के तीसरी बार मुख्यमंत्री चयनित हुए मोदी जी
मोदी जी का मुख्यमंत्री राधा को संभालना गुजरात के मतदाताओं को अच्छा लगने लगा था जिस कारण वहां की जनता ने फिर से मोदी जी को मुख्यमंत्री पद पर कायम रखने के लिए 2007 के विधानसभा चुनाव में मोदी जी को तीसरी जीत दिलाई और मुख्यमंत्री पद को संभालने का फिर से मौका दिए। और इस बार मोदी जी अन्य कार्यों के अलावा सबसे ज्यादा कृषि के विकास में ध्यान दिए और गुजरात का कृषि विकास दर भारत में अन्य राज्यों की तुलना में काफी अधिक हो गया और इस प्रकार उनके कार्यकाल में गुजरात भारत का सबसे अधिक विकासशील राज्य बन गया था इस दौरान मोदी जी ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई का भी भरपूर व्यवस्था किया।
चौथी बार मुख्यमंत्री बने मोदी जी
साल 2012 में मोदी जी का तीसरा कार्यकाल समाप्त हो चुका था और पुनः चुनाव हुआ इस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव आयोजित होने लगे। लेकिन गुजरात की जनता ने मोदी जी को फिर से चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए आमंत्रित किया और ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस तरह से गुजरात राज्य मोदी जी के शासनकाल में काफी विकास किया और राज्य समृद्धि हो गया इन सभी का श्रेय मोदी जी को जाता है और एक सक्षम शासक के रूप में देश में अपनी एक अलग पहचान बना पाने में सफल हुए राज्य की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास की ओर बढ़ने लगा। इन सबके साथ मोदी जी अपने पार्टी के चुनावी प्रदर्शन में सबसे आगे रहते थे जिस कारण वे न केवल पार्टी के लिए एक अच्छा नेता बने बल्कि भविष्य में भावी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में भी अपनी छवि बनाने में सफल हुए।और इस प्रकार मोदी जी को उनके कार्य और उनकी कार्य करने की नीति के कारण लोग उन्हें बहुत पसंद करने लगे।
2014 के आम चुनाव में मोदी जी ( Modi ji in 2014 general election )
- साल 2014 के आम चुनाव में मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया। इस समय नरेंद्र मोदी जी गुजरात की चौथी बार मुख्यमंत्री बन चुके थे।इसके बाद 2014 में होने वाले आम चुनाव में मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में दिखाई दिए जिसके बाद वे गुजरात के मुख्यमंत्री के पद को छोड़ दिए।भारतीय जनता पार्टी के कई सदस्य इस चीज का विरोध करने लगे लेकिन मोदी जी प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हुए और वाराणसी और बड़ोदरा दोनों सीटों पर जीत हासिल की और इसके बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।
- साल 2014 की आम चुनाव में मोदी जी ने पूरे देश में लगभग 437 रेलिया की सभी रैलियों में मोदी जी जा जाकर जनता के सामने कई सारे मुद्दों पर चर्चा करते थे और जनता को उनसे रूबरू कराते थे देश की समस्या से अवगत कराएं सभी से प्रभावित होकर जनता ने बीजेपी को वोट दिया फिर 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और पूर्ण बहुमत की सरकार बनी कुल 282 सीटें बीजेपी ने अपने नाम किए जिसके बाद नरेंद्र मोदी जी भारत के 14 प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ लिए।
मोदी जी देश में प्रधानमंत्री पहली बार कब बने ( When did Modi ji become the Prime Minister for the first time in the country )
2014 के आम चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार ला रही बीजेपी ने नरेंद्र मोदी जी को देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया और 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने देश में कई अनेकों कार्य किए जिससे लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे और लोगों को और विकास और अच्छे कार्य करने की उम्मीद मोदी जी से थी। इसके बाद मोदी जी ने देश में सामाजिक कल्याण स्वास्थ्य सेवा हिंदुत्व रक्षा पर्यावरण और शिक्षा के ऊपर विशेष ध्यान दिया इन सब के अलावा देश में व्यवसाय को भी सुदृढ़ करने की ओर मोदी जी ने कई कदम उठाएं।
नरेंद्र मोदी जी देश में द्वितीय बार प्रधानमंत्री कब बने ( When did Narendra Modi become the Prime Minister for the second time in the country )
मोदी जी साल 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला कार्यकाल 2019 में समाप्त हुआ इस प्रकार अपने 5 वर्ष पूर्ण कर लेने के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी का फिर से प्रधानमंत्री बनना तथा लोग उन्हें काफी पसंद करने लग गए थे और देश की जनता को ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत थी और इस बार मोदी जी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीट पाकर अद्वितीय जीत हासिल की है। और अब ऐसा पहली बार हो रहा है भारतीय इतिहास में कि कोई नेता पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार प्रधानमंत्री बन रहा हो। इस प्रकार देश की जनता को पूर्ण विश्वास था जैसे पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी जी ने देश में जीएसटी लागू किए नोटबंदी करवाएं कई योजनाओं का शुभारंभ किए जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इसके अलावा कई योजनाओं का शुभारंभ किए सर्जिकल स्ट्राइक करवाएं। इस बार देश की जनता को मोदी जी से काफी उम्मीद थी कि इस बार देश में कई विकास कार्य होंगे जिसके चलते मोदी जी ने देश में कई विकास कार्य करवाएं और सबका साथ सबका विकास का नारा भारतीय जनता पार्टी में दिया।
नरेंद्र मोदी जी की कुछ महत्वपूर्ण कार्य ( Some important work of Narendra Modi ji )
मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और देश के प्रधानमंत्री बने तो कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और कई महत्वपूर्ण कार्य किए कुछ काम जो उन्होंने अपने कार्यकाल में किए निम्नलिखित है-
भू जल संरक्षण परियोजना - नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शासन करते हुए भूजल संरक्षण परियोजना के निर्माण का समर्थन किया इस परियोजना से गुजरात में बीटी कॉटन की खेती को बहुत सहायता मिली। और इस तरह से गुजरात का बीटी कॉटन देश का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया।
नोटबंदी - मोदी जी अपने पहले प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश में ऐतिहासिक फैसला लिया और पुराने 500 और 1000 के नोट को बंद करने का निर्देश दिया और इसके स्थान पर 2000 और 500 के नए नोट जारी किए इसके बाद 200 100 50 20 और 10 का भी नोट्स धीरे-धीरे जारी किए।
जीएसटी - मोदी जी ने नोटबंदी के बाद देश में जीएसटी एंड सर्विस टैक्स लागू किया और यह जीएसटी ( देश में GST कब लागु हुआ था ) 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ यह भी एक महत्वपूर्ण कार्य था।
सर्जिकल स्ट्राइक - साल 2016 मेंपूरी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के उद्देश्य से भारतीय सेना के साथ मिलकर सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला लिया मोदी ने और यह एक सफल सर्जिकल स्ट्राइक रहा एक ऐतिहासिक सर्जिकल स्ट्राइक रहा।
एयर स्ट्राइक - साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद देश के सभी सुरक्षा बल पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रकार के खुली छूट की अनुमति मांग रहे थे, और देश के सुरक्षा बलों को छुट मिला और उन्होंने फरवरी में वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई।
उपर्युक्त महत्वपूर्ण कार्यों के अलावा मोदी जी ने अन्य कार्य भी किए जैसे स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी का निर्माण राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण भारत में बुलेट ट्रेन की शुरुआत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया और दुनिया के कई देशों में संबंध को सुधारने में भी मोदी जी सफल रहे। इसके अलावा इन्हीं के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( प्रतिवर्ष 21 जून ) मनाने की शुरुआत की गई है
नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरुआत की गई महत्वपूर्ण योजनाएं ( Important schemes launched by Narendra Modi )
नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में 2014 से लेकर अब तक कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है ,लेकिन सभी के बारे में चर्चा कर पाना यहां संभव नहीं है फिर भी उनमें से कुछ महत्वपूर्ण योजना के नाम नीचे दिए गए हैं-
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - इस योजना के तहत फसलों की अच्छी पैदावार के लिए अच्छी सिंचाई की जरूरत है इस कारण कृषि को प्रोत्साहन देने की योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी ने की और इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना - प्रधानमंत्री जनधन योजना मोदी जी के पहल से इस योजना की शुरुआत की गई और देश में किसानों के अलावा सभी का जीरो बैलेंस के साथ बैंकों में खाता खुलवाने की शुरुआत की गई ताकि लोगों को मुफ्त में मिलने वाले जो पैसे हैं उनके खाते में दी जा सके और इस प्रकार लॉकडाउन के समय महिलाओं को ₹500 प्रति माह की दर से दी गई राशि उनके इन्हीं खाते में आए थे इसके अलावा इस खाते का यूज़ और भी कई कार्यों के लिए किया गया है।
- स्वच्छ भारत अभियान - स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रीय स्तर पर मोदी जी ने इस योजना को लागू किया और इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों शौचालय का निर्माण करवाया गया जिसके तहत कई गांव खुले में शौच मुक्त भी हुए।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना - प्रधानमंत्री का एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीब परिवार की महिलाओं को सम्मान के लिए फ्री में एलपीजी गैस वितरण किया गया ।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किसानों के हित में शुरू की गई यह योजना महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है इस योजना से किसानों को बहुत ही ज्यादा लाभजैसे मान लो किसी प्राकृतिक आपदा के कारण रबी फसल और खरीफ फसलों के नुकसान हो जाती है तो उस दौरान इस योजना के तहत किसानों की बीमा जाती है और नुकसान हुए फसल के एवज में प्रति एकड़ निर्धारित रुपए उनके खाते में डाल दिए जाते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना इस योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी ने छोटी-छोटी बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए और उनके सशक्तिकरण और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना को लागू किया गया।
- प्रधानमंत्री आवास योजना - प्रधानमंत्री आवास योजनामोदी जी के द्वारा संचालित की गई यह जो योजना है वह 2022 तक सभी गरीब परिवार को खुद का पक्का मकान दिलाने के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया गया।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मोदी जी के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत देश के युवाओं में स्किल डेवलपमेंट का काम किया, जिससे युवाओं में स्वरोजगार करने की क्षमता विकसित हो सके।
नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लिखी गई किताबें ( Books written by Narendra Modi ji )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक सफल प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ कुछ किताबें भी लिखी है क्योंकि मोदी जी के पसंद में योग करना और पढ़ना शामिल है तो जो अच्छा पढ़ सकता है अच्छा लिख भी सकता है, तो नीचे मोदी जी के द्वारा लिखी गई कुछ किताबों के नाम है-
- ज्योति पुंज ,
- प्रेम तीर्थ ,
- साक्षी भाव,
- सामाजिक समरसता,
- केल्वे थे केलावणी
- एबोड ऑफ लव
दुनिया में कुछ ऐसे भी लेखक हुए जो मोदी जी के ऊपर किताबें लिखी है तो आइए जान लेते हैं वह कौन-कौन सी किताबें हैं और किन-किन लेखकों ने किस नाम से मोदी जी के ऊपर किताबें लिखी है-
क्रं. किताबें लेखक के नाम
1. नरेंद्र मोदी : अ पॉलीटिकल बायोग्राफी - एंडी मरीनो
2. नरेंद्र मोदी : द गेम चेंजर - सुदेश वर्मा
3. द नमो स्टोरी : अ पॉलीटिकल लाइफ - किंगशुक नाग
4. द मैन ऑफ द मूवमेंट : नरेंद्र मोदी - एमवी कमाथ एवं कालिंदी रंदेरी
5. मोदी : मेकिंग आफ प्राइम मिनिस्टर लीडरशिप शासन एवं प्रदर्शन - विवियन फर्नांडिस
कोरोनाकाल में मोदी की जी के द्वारा किए गए ( Made by Modi ji in Corona period )
साल 2019 में जब कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में लोगों के जीवन को तबाह कर रहा था तब पूरी दुनिया में सरकार ने अपने अपने हिसाब से लॉक डाउन करने का निर्णय लिया और इस लॉकडाउन को इस महामारी से बचने का सबसे अच्छा जरिया साबित किया। तब इस वायरस ने भारत में भी प्रवेश किया और साल 2020 के जनवरी फरवरी में भारत में भी इस वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा और 22 मार्च से अंशकालीन लॉकडाउन उसके बाद 15 दिन 8 दिन ऐसे कर कर के लगभग 2 महीने तक पूरे देश को लाभ डाउन करना पड़ा इस दौरान देश के डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी पुलिस सभी ने देश के प्रधानमंत्री का साथ दिया और उनके निर्देशों का पालन किया इस दौरान गरीबों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी लेकिन मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं ने उन्हें राहत दी और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी जी ने प्रेरित किया इस दौरान मोदी जी ने कई योजनाएं भी बनाई।
अब जब पूरा देश इस वायरस के चपेट में आ गया है तो इस महामारी से कैसे निपटना है देश की जनता को कैसे बचाना है इसके लिए सरकार तरह-तरह के पतरी अजमा रहे थे पड़ोसी देशों ने भी भारत का साथ दिया अमेरिका में सबसे पहले इस वायरस के लिए वैक्सीन तैयार हुआ। और अमेरिका से अपने संबंध को समन्वित ढंग से संचालित कर मोदी जी ने देश में भी अमेरिका से वैक्सीन मंगवाए इसके बाद भारत में भी कई कंपनियों ने वैक्सीन बनाने के लिए तैयार हुए और आज भारत में तीन तरह की वैक्सीन इस वायरस से लड़ने के लिए मौजूद है। और इस प्रकार मोदी सरकार ने अपनी अदम्य साहस का परिचय देते हुए पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया फ्री में चल बाय यह बहुत बड़ी उपलब्धि है पूरी दुनिया के लिए।
चाइनीस है पर मोदी जी ने के प्रतिक्रिया ( Chinese is but Modi ji's reaction )
बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन जो भारत में चल रहे थे और पूरी की पूरी चाइनीस एप्लीकेशन थे यह एप्लीकेशन एक और सही था लेकिन दूसरी ओर हमारी युवा पीढ़ी को नुकसान भी पहुंचा रही थी इन सबके दुष्परिणामों को देखते हुए मोदी सरकार ने लगभग 200 से अधिक चाइनीस ऐप को बंद करवा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी से संबंधित FAQ
1. नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ?
ANS. 17 दिसंबर 1950.
2. मोदी पहली बार सीएम कब बने?
ANS. मोदी जी पहली बार गुजरात के सीएम बने साल 2009 में।
3. मोदी जी के परिवार में कितने सदस्य हैं?
ANS. मोदी जी के परिवार में कुल 7 सदस्य होते हैं।
4. नरेंद्र मोदी का पूरा नाम हिंदी में?
ANS. नरेंद्र दामोदरदास मोदी।
5. नरेंद्र मोदी कहां से हैं?
ANS. नरेंद्र मोदी जी गुजरात के रहने वाले हैं।
6. नरेंद्र मोदी जी की जाति कौन सी है?
ANS . नरेंद्र मोदी जी मोध घांची तेली समुदाय से हैं।
7. नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं?
ANS. नरेंद्र मोदी जी के एक भी बच्चे नहीं हैं।
8. नरेंद्र मोदी आयु कितनी है?
ANS. नरेंद्र मोदी जी की आयु 71 साल है।
9. नरेंद्र मोदी एजुकेशन क्वालीफिकेशन इन हिंदी?
ANS. नरेंद्र मोदी जी राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर है।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX