RCB vs MI-
आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2022 का 18 मुकाबला महाराष्ट्र पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज के इस मैच में आरसीबी टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। और पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुंबई इंडियंस को आमंत्रित किया है। मुंबई इंडियंस अपने इस साल के तीन मैच में तीनों मैच हार चुका है और वही आरसीबी की बात करें तो अपने तीन मैच में दो मैच जीत चुका है और एक हार चुका है आज अगर यह मैच आरसीबी जीतेगा तो उनकी तीन जीत और एक हार होगा और उनके पॉइंट टेबल में 6 अंक होगा। लेकिन अगर मुंबई यह मैच हार जाता है तो लगातार यह उनका चौथा हार होगा।
लगातार 4 बार हारने के बाद चार बार चैम्पियन बन चुके CSK और 4 बार हार चुके MI 5 बार की चैम्पियन है।
आज यह दूसरा मैच है 3:30 का मैच चेन्नई सुपर किंग सनराइज हैदराबाद के बीच रहा। जिसमें चेन्नई सुपर किंग टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी किया आज सनराइज हैदराबाद को 155 रनों का टारगेट जीत के लिए दिया। जवाब में सनराइज हैदराबाद ने 17 ओवर 4 गेंद में 2 विकेट गंवाकर इस मैच को अपने नाम किया। जिस प्रकार चेन्नई सुपर किंग की लगातार चौथी हार है इस सीजन का।
1st Innigs - MI
मुंबई इंडियंस टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी मुंबई के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे अच्छा खासा लय में चल रहे थे। लेकिन अचानक छठे ओवर के दूसरे गेंद में हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अपने ही हाथों कैच आउट करा दिया। इस समय रोहित 28 बॉल पर 26 रन बनाए और 3 चौका भी लगाएं इसके बाद मैदान पर उतरे Dewald Brevis जो ईशान किशन के साथ एक अच्छे साझेदारी करते हुए 13 गेंद में 10 रन बनाए लेकिन अचानक Dewald Brevis LBW हो गयाऔर 11 गेंदों में 8 रन ही बना पाए थे एक चौका के सहारे और ईशान किशन के साथ इनकी साझेदारी 10 रन रहा।
इशान किशन के ऊपर MI की बड़ी जिम्मेदारी -
देवाल्ड ब्रेविस एलबीडब्ल्यू होने के बाद मुंबई इंडियन टीम से भारतीय नौजवान सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरे ईशान किशन के साथ मिलकर टीम के लिए एक अच्छा टारगेट खड़ा करना चाहते थे लेकिन अचानक एक बड़ा बदलाव आया जो देखने लायक रहा , और 9वें ओवर के 2 गेंद डाल रहे आकाशदीप ने ईशान किशन को अपना शिकार बना लिया और मोहम्मद सिराज के हाथो कैच आउट करा दिया ,इस प्रकार सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की जोड़ी ने सिर्फ 2 रन बनाये और ईशान किशन 28 गेंद में 26 रन ही बना पाए। इस प्रकार MI का तीसरा विकेट इशान किशन के रूप में गिरा इसके बाद आये सबसे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा जो सूर्यकुमार उअदाव का साथ दे रहे थे लेकिन अचानक 9वें ओवर के 5वें गेंद में आकाशदीप ने तिलक वर्मा को भी अपना शिकार बना लिया और रन आउट करा दिए ग्लेन मैक्सवेल के हाथो इस प्रकार यह MI का चौथा विकेट गिरा तिलक वर्मा के रूप में इस समय टीम का स्कोर 62 रन रहा है।
सूर्यकुमार यादव और जयदेव उनादकट के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी
इसके बाद सूर्यकुमार यादव का साथ देने केरन पोलार्ड मैदान पर उतरे लेकिन इनकी साझेदारी को सबसे खराब रही दोनों ने मिलकर एक भी रन नहीं बना पाए वानिंदू हसारंगा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम से बल्लेबाजी करने रमनदीप सिंह मैदान पर उतरे रन की साझेदारी ने टीम को 17 रन दिए। और फिर हर्षल पटेल जो तेरे वे ओवर के दूसरे दिन डाल रहे थे उसने रमनदीप सिंह को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिए इस प्रकार रमनदीप सिंह 12 गेंदों में 6 रन ही बना पाए और इस प्रकार मुंबई इंडियंस का रन स्कोर इस विकेट के पतन पर 7 ओवर दो गेंद और 79 रन रहा।
इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम से जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव देने पहुंचे। और दोनों की जोड़ी ने मुंबई इंडियंस को एक अच्छी रन स्कोर दिलाया 41 गेंदों में दोनों ने जबरदस्त मीटिंग करते हुए 72 रन बनाए और नाबाद रहे। जहां सूर्यकुमार यादव 27 बोलों पर 56 रन बनाए जयदेव उनादकट 14 गेंदों में 13 रन बनाए और इस प्रकार 20 ओवर की समाप्ति पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 6 विकेट के पर 152 रनों का टारगेट आरसीबी को दिया।
1st Innigs - RCB
इस प्रकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई इंडियंस के द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरे डू प्लेसिस कप्तान और भारतीय खिलाड़ी अनुज रावत की जोड़ी ने अपनी टीम को 50 रनों की साझेदारी 3 एक्स्ट्रा रनों के साथ दिया जिसमें कप्तान डू प्लेसिस् 24 गेंदों में 16 रन बनाए जबकि अनुज रावत 25 गेंदों में 29 रन बनाए।लय में चल रहे आरसीबी के दोनों खिलाड़ी कप्तान डुप्लेसिस अनुज रावत जैसे ही 50 रनों की साझेदारी पूरी होती है जयदेव उनादकट मुंबई इंडियंस कॉलिंग करने के लिए आते हैं और 8 ओवर के पहले ही गेंद पर कप्तान डू प्लेसिस को अपना शिकार बना लिया समय कप्तान डू प्लेसिस 24 बॉल पर 16 रन एक चौका के सहारे बना रखे थे और आरसीबी का पहला विकेट गिरा इस समय टीम का स्कोर 50 रन था।
अनुज रावत के 6-6 -
इसके बाद अनुज रावत के साथ बल्लेबाजी करने उतरे सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी विराट कोहली,अनुज रावत के साथ लम में बैटिंग कर रहे थे लेकिन अचानक मुंबई इंडियंस के बॉलर रमनदीप सिंह ने आरसीबी के अनुज रावत को रन आउट कर दिया। और इस प्रकार अनुज रावत जी सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 47 गेंद में 66 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 6 छक्का शामिल रहा, विराट कोहली के साथ साझेदारी करके 80 रन बनाए 2 अतिरिक्त रनों के सहारे सिर्फ 52 गेंदों में।
इसके बाद मैदान में उतरे आरसीबी के ऑल राउंडर दिनेश कार्तिक वैसे अभी तक का जो स्कोर है उसके हिसाब से आरसीबी मैच एकतरफा जीत चुकी है।मैदान पर विराट कोहली और दिनेश कार्तिक दोनों के पार्टनरशिप से 14 रन बने लेकिन दोनों की बल्ले को चलने नहीं दिया।
और मुंबई इंडियंस के बॉलर ने डेवाल्ड ब्रेविस विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर दिया इस समय विराट कोहली 36 बालों पर 48 रन बनाए थे 5 चौका के सहारे। इस प्रकार आरसीबी का यह दूसरा विकेट 16 ओवर 5 गेंद और टीम का स्कोर 130 रन रहा और विराट कोहली दूसरे विकेट के रूप में।
और अब आरसीबी को इस मैच को अगर जीतना होगा तो लगभग 3 ओवर में 32 रनों की जरूरत है। विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल पहुंचे 2 चौका लगाकर मैच को फ्रीज कर दिए 2 गेंदों में 8 रन बनाए वही दिनेश कार्तिक 2 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे और इस प्रकार आरसीबी की टीम दिए गए टारगेट को 18 ओवर 3 गेंद में ही प्राप्त कर लिया और इस मैच को अपने नाम किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच -
अनुज रावत के अनुज रावत ने आज के इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी किए और छह छक्का लगाएं और इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने।
#Anuj Rawat
#RCB vs MI 2022
#faf duplaces
#Surya Kumar Yadav
#Royal challengers vs Mumbai Indians
#Mi vs RCB
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX