ऑरेंज कैप क्या है ( What Is Orange Cap )
हम जब भी आईपीएल देखते हैं हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर यह पर्पल कैप और ऑरेंज का क्या है । और यह पुरस्कार किन खिलाड़ियों को दिया जाता है तो इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा ऑरेंज कैप किन खिलाड़ियों को दिया जाता है और साथ ही इस लेख में यह भी बताया जाएगा कि अब तक 2008 से 2022 तककिन किन खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें इस पुरस्कार को 25 अप्रैल 2008 को शुरू किया गया था।
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग वैसे तो दुनिया में बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे बड़ा लीग है और इस T20 का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता है और यह आईपीएल 2008 से संचालित हुआ था तब से प्रतिवर्ष खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है।
ऑरेंज कैप किन खिलाड़ियों को दिया जाता है ( Which players are given the Orange Cap )
ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक व्यक्तिगत पुरस्कार है। इस पुरस्कार उस खिलाड़ी को सम्मानित किया जाता है जो उस सीजन में जब आईपीएल चल रहा होता है उस पूरे सीजन में सभी मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। और सबसे पहले पुरस्कार से Shaun Marsh किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी है उन्हें इस पुरस्कार से जो है सम्मानित किया गया था 2008 के पहले सीजन में नीचे हर साल के ऑरेंज कैप विनर का नाम दिया गया है।
- ये भी पढ़े -: पर्पल कैप क्या है? विजेता लिस्ट
IPL सीजन टीम का नाम खिलाड़ी का नाम कुल रन
1. 2008 किंग्स इलेवन पंजाब शौन मार्श 616 रन
2. 2009 चेन्नई सुपर किंग मैथ्यू हेडन 572 रन
3. 2010 मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर 658 रन
4. 2011 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिस गेल 608 रन
5. 2012 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिस गेल 733 रन
6. 2013 चेन्नई सुपर किंग माइकल हसी 733 रन
7. 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स रॉबिन उथप्पा 660 रन
8. 2015 सनराइज हैदराबाद डेविड वॉर्नर 532 रन
9. 2016 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली 973 रन
10. 2017 सनराइज हैदराबाद डेविड वॉर्नर 641 रन
11. 2018 सनराइज हैदराबाद केन विलियमसन 735 रन
12. 2019 सनराइज हैदराबाद डेविड वॉर्नर 692 रन
13. 2020 किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल 670 रन
14. 2021 चेन्नई सुपर किंग ऋतुराज गायकवाड 635 रन
15. 2022.........................................................................................................................................
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX