KK BIOGRAPHY IN HINDI WIKIPEDIA
कौन है KK (WHO IS KK) :-
के के के नाम से भारत में मशहूर सिंगर इनका पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था जो हिंदी तेलुगू मलयालम कन्नड़ के साथ-साथ तमिल फिल्मों में भी गाना गाए हैं। इस लेख में के के के जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
के के का जीवन परिचय ( Biography of KK ):-
- नाम (Name ) - KK
- पूरा नाम (Full Name ) - कृष्ण कुमार कुन्नथ
- पिता का नाम (Father's Name ) - CS Nayar ( सी एस नायर )
- माता का नाम (Mother's Name)- कनाकवाल्ली
- जन्म (Birthday) - 23 अगस्त 1970
- जन्म स्थान (Birthplace) - केरला के त्रिशूर नामक जिले में,
- निधन (Death) - 31 May 2022
भारत में के के नाम से प्रसिद्ध इस महान सिंगर का जन्म केरला के त्रिशूर नामक शहर में 23 अगस्त 1970 को हुआ था। इनके पिता का नाम सी एस नायर है और माता का नाम कनाकवाल्ली है। कृष्ण कुमार कुन्नथ बचपन से डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन अचानक गायन के क्षेत्र में आ गए और देखते ही देखते भारत के मशहूर सिंगर में शामिल हो गए।
के. के. के शैक्षणिक विवरण ( K. K. academic details of K.K. ):-
कृष्ण कुमार कुन्नथ की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव में ही हुई लेकिन आगे की पढ़ाई दिल्ली के माउंट सैंट मैरी स्कूल से किए। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय किरोड़ीमल महाविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक करने के बाद एक होटल में विपणन कार्यकारी के रूप में कार्य करने लगे और यहां लगभग 8 महीने तक काम किया। इसके बाद सन 1994 में मुंबई आ गए और यहां रंजित बारोट ,शिव माथुर और लेस्ली लुईस को अपना डेमो टेप दिया था कि संगीत के क्षेत्र में उन्हें गायन का मौका मिल सके।
संगीत का सफर (Music Journey):-
कृष्ण कुमार कुन्नथ ने अपने जीवन में डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन दूसरी कक्षा में उनकी आवाज सुनकर दिल्ली के कई एजेंसियों ने उन्हें विज्ञापन के लिए उनकी आवाज का उपयोग किया।कृष्ण कुमार मशहूर गायक किशोर कुमार और संगीत निर्देशक आर डी बर्मन से बहुत प्रभावित हुए। के के संगीत की दुनिया में प्लेबैक सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाए और लगभग 4 साल में 35 सौ से अधिक जिंगल लिखें और लगभग 11 भाषाओं में गाना गाए। कृष्ण कुमार कुन्नथ ए आर रहमान से भी बहुत प्रभावित हुए। कृष्ण कुमार कुन्नाथ टेलीविजन शो जस्ट मोहब्बत शाका लका बूम बूम और हिप हॉप हुर्रे मैं काम कर चुके हैं। इसके बाद 1999 में हम दिल दे चुके सनम के गाना तड़प तड़प सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया और केके को एक अलग नाम और पहचान मिला।
पारिवारिक परिचय ( Family Details ):-
कृष्ण कुमार कुन्नाथ बचपन से ही ज्योति नाम की एक लड़की से बहुत प्यार करते थे साल 1991 में अपने प्यार से शादी किया जिसके बाद उनके दो बच्चे भी हुए एक बेटी और एक बेटा बेटे का नाम नकुल और बेटी का नाम तमारा कुन्नथ है। उनके बेटे नकुल भी कृष्ण कुमार कुन्नाथ की तरह सिंगर हैं और एक एल्बम हम सफर में अपने पापा के साथ एक गाना भी गाए हैं ।
निधन ( Death ):-
31 मई 2022 को कृष्ण कुमार कुन्नाथ कोलकाता एक स्टेज प्रोग्राम करने के लिए अपने टीम के साथ आए थे और यहां अपनी टीम के साथ 2 दिन तक कॉलेज फेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कोलकाता में रुके थे। लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कोलकाता के सी एम आर आई अस्पताल में एडमिट किया गया लेकिन हार्ट अटैक से यहां कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया। इस प्रकार भारतीय पार्श्वगायक कृष्ण कुमार कुन्नथ का लगभग 53 वर्ष की आयु में परिवार से दूर रहकर हार्टअटैक से निधन हो गया।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX