भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मोहगांव पांडातराई की बैठक संपन्न | भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों का बैठक इन सदस्यों के साथ हुई संपन्न

* " ज्ञान की बात " *
0
भारतीय जनता पार्टी

जिला भाजपा युवा मोर्चा मंडल मोहगांव पांडातराई :-

जिला भाजयुमो के जिलाध्यक्ष श्री पियूष सिंह ठाकुर जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 31.07.2022 को आगामी कार्यक्रम दिनांक 4  अगस्त  2022 को  जिला स्तरिय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन  आयोजित किया गया है जिसके संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पांडातराई मोहगांव की बैठक संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों के नाम कुछ इस प्रकार है-

जिसमे मंडल प्रभारी निलेश चंद्रवंशी जी एवं सप्रभारी लक्ष्मण सत्यवंशी जी परमेश्वर चंद्रवंशी जी बीरबल साहू जी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी जी महामंत्री भुनेश्वर जायसवाल जी सिद्धांत मिश्रा जी उपाध्यक्ष दुजराम पटेल उमेश साहू अमित चंद्रवंशी संदीप गुप्ता सुकचेन चंद्रवंशी मंनचंद निगेश पटेल धनजय चंद्रवंशी धनराज चंद्रवंशी नरहरी मीरे सागर डालू साहू पिंटू राधे लाल कमलेश जायसवाल सूरज धुर्वे परदेशी जायसवाल सुशील यादव घनश्याम सेन सुनील बंजारे एवं मंडल के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!