सरकारी नौकरी 2022
छत्तीसगढ़ वन विभाग में लेखा अधीक्षक की निकली भर्ती, कैम्पा कार्यालय नवा रायपुर अटल नगर में लेखा अधीक्षक की संविदा भर्ती हेतु विभाग ने विज्ञापन जारी किया है,तो इस लेख में आपको इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास रहेगा। साथ में इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा आवेदन करने की तिथि आवेदन की अंतिम तिथि वेतन आवश्यक योग्यता सब कुछ बिंदुवार नीचे दी गई है।
पद का नाम :-
शासकीय विभाग से सेवानिवृत्त शासकीय सेवक के लिए लेखा अधीक्षक संविदा पद
पदों की संख्या - 01
आयु सीमा :-
उपर्युक्त पद के लिए आवेदक की आयु सीमा 1 अगस्त 2022 को अधिकतम 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
संविदा वेतन :-
सेवानिवृत्ति के समय वेतन संरचना में दे मूल्य वेतन एवं दे महंगाई भत्ते में से देय पेंशन एवं उस पर्दे महंगाई राहत घटाने के पश्चात भुगतान योग्य एकमुश्त राशि संविदा वेतन होगा एवं इसके अतिरिक्त वह सेवानिवृत्त के समय दे मूल्य वेतन पर गृह भाड़ा भत्ता एवं नगर छतिपूर्ति भत्ते का हकदार होगा तथा पेंशन एवं पेंशन पर महंगाई राहत का भी हकदार होगा।
आवश्यक योग्यता :-
- किसी भी शासकीय विभाग में न्यूनतम 33 वर्ष की सास की सेवा अवधि पूर्ण की गई हो,
- किसी भी शासकीय विभाग में कम से कम 3 वर्ष तक लेखक अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहा हो,
- अभ्यर्थी को 3 वर्षों का लेखा ऑडिट का कार्य अनुभव हो इसके लिए संबंधित विभाग से प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना।
- अभी तक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है,
- संविदा पद पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 से शासित हो,
- संविदा पद पर नियुक्त व्यक्ति को संविदा सेवा की अवधि के लिए किसी प्रकार की पेंशन उत्पादन या मृत्यु लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया :-
कैसे करें आवेदन :-
- ये भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बदला DL और RC का प्रारूप ये है नया रूप
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX