हमारे देश में एक से बढ़कर एक कवियत्री हुई जिन्होंने अपने लेखन कार्य से देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी जगह बनाई और अपनी कविता के माध्यम से लोगों की दिलों में राज कर रहे हैं और आज भी याद किए जाते हैं। अब चाहे वह सरोजिनी नायडू हो सुभद्रा चौहान हो अमृता प्रीतम हो कमला सुरय्या हो या फिर महादेवी वर्मा हो,लेकिन आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको एक ऐसे मलयालम साहित्यकार के बारे में बताने वाला हूं जिन्होंने देश की कला और संस्कृति को पूरे दुनिया में प्रतिष्ठित कर भारतीय कवियत्री की मान सम्मान को विदेशों में फैलाया है जिनका नाम बाल मणि अम्मा है, बाल मणि अम्मा एक मलयालम साहित्यकार हैं जिसके जीवन परिचय के बारे में आज के इस लेख में विस्तार से चर्चा करेंगे।
क्यों है चर्चा में :-
बता दे बाल मणि अम्मा एक मलयालम साहित्यकार है। बाल मणि अम्मा का जन्म 19 जुलाई 1990 को ब्रिटिश भारत के मालाबार जिले के पुनानी तालुके पुन्नयूरकुलम में हुआ था। इस मौके पर आज 19 जुलाई 2022 को गूगल ने एक खास डूडल लगाकर बाल मणि अम्मा को उनके 113वें जन्मदिवस पर याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस गूगल डूडल को केरल की कलाकार देविका रामचंद्रन ने तैयार किया है। बाल मणि अम्मा को मलयालम साहित्य की दादी कहा जाता है।
बाल मणि अम्मा का जीवन परिचय :-
बाल मणि अम्मा का जन्म वर्तमान केरल के त्रिशूल जिले में 1909, 19 जुलाई को हुआ था। बालमणि अम्मा को मलयालम साहित्य की दादी कहां जाता है।
- यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन परिचय
बाल मणि अम्मा की शिक्षा :--
माल मणि अम्मा औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं हुई है बाला मढ़ी अपने मामा से काफी कुछ सीखें और उन्हीं के पुस्तकालय से अपने ज्ञान को बढ़ाया और कभी बनने का सफर शुरू किया आर बाद में बालामणि अम्मा दुनिया में प्रसिद्ध कवियों में शामिल हो गई।
बालामणि अम्मा को प्राप्त सम्मान :-
बालामणि अम्मा अपने जीवन काल में लेखन के दौरान कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए थे। बालामणि अम्मा को साहित्य निपुण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।इसके अलावा बालामणि अम्मा को भारत के तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है
यह भी पढ़ें:- जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय इन हिंदी
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX