Asia Cup 2022 : India vs Honkong playing 11 | रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

* " ज्ञान की बात " *
0


ASIA CUP 2022

Asia Cup 2022 India vs Hon kong 

साल 2022 में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में 31 अगस्त को होने वाले हांगकांग और भारत के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इसमें भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में हांगकांग को 2 विकेट गंवाकर 192 रन जीत के लिए 193 रन का टारगेट दिया।किस करने के लिए उतरी हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर मात्र 152 रन ही बना पाए और इस प्रकार इस मैच को भारत ने 40 रन से जीत लिया।

Team India squad :-

आज भारत और हांगकांग के बीच होने वाले एशिया कप के चौथे मैच में भारत का प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है-

  • रोहित शर्मा ( कप्तान )
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत ( विकेट कीपर )
  • दिनेश कार्तिक
  • रविंद्र जडेजा
  • मुनेश्वर कुमार
  • आवेश खान
  • अर्शदीप सिंह
  • यजुवेंद्र चहल

Rest of the squad :-

  • दीपक हुड्डा
  • हार्दिक पांड्या
  • रविचंद्रन अश्विन
  • रवि बिश्नोई

Team Hong Kong squad :-

भारत और हांगकांग के बीच खेले जाने वाले इस एशिया कप के चौथे मैच में हांगकांग ने अपने खिलाड़ियों को कुछ इस प्रकार से नामित किया था जो भारत के खिलाफ इस मैच के लिए अपना प्रदर्शन किए-

  • Nizaqat Khan captain
  • Yasim murtaza
  • Babar Hayat
  • Kinchit Devang Shah
  • Aizaz Khan
  • Zeeshan Ali
  • scott Mckechine wicketkeeper
  • Haroon Harshad
  • Ehsan Khan
  • Aayush Shukla
  • Mohammed ghazanfar

Rest of the squad :-

  • Aftab Hussain
  • Wajid Shah
  • Mohammed Washid
  • Dhananjay Rao
  • Ahan Trivedi
  • Ateeq Iqbal

रोहित ने बनाए रिकॉर्ड :-

भारत और हांगकांग के बीच होने वाले इस एशिया कप के चौथे मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में मैदान पर उतरते ही T20 इंटरनेशनल मैच में 3500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
  बता दे रोहित शर्मा साल 2007 में टी-20 करियर की शुरुआत की थी। जब रोहित शर्मा डेब्यू किए थे उस समय उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था फिर भी माना जाता है शुरुआत अगर खराब हो और अंतर अच्छा हो तो उसे खराब नहीं माना जाता। और आज रोहित शर्मा ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ

    PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

    एक टिप्पणी भेजें (0)

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!