CG RTO CODE कैसे निकाले किन Document की आवश्यकता होती है | नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किन कागजात के आधार पर होता है |

* " ज्ञान की बात " *
0

 

Cg RTO process

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची-

दोस्तों आज के इस लेख में मैं आप लोगों को यह बताने वाला हूं कि नहीं गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हम के दस्तावेजों के आधार पर करते हैं और हमें क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इस लेख में मैं आपको सभी दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करूंगा। 

Tax Invoice :-

टैक्स इनवॉइस यह बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट से अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं नई बाइक और स्कूटर का, तो आपके पास या डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। इस डाक्यूमेंट्स में आप देखेंगे, कि आपने अपनी नई बाइक / स्कूटर को कितने एक्स शोरूम प्राइस में बेच रखा है। इस अमाउंट की जरूरत हमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान जरूरत पड़ता है साथ ही अपने क्षेत्रीय आरटीओ कार्यालय में जमा करने के लिए भी इस दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

Valid insurance copy  :-

अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको मालूम होगा कि बिना इंश्योरेंस के किसी भी भाई की आप फिर स्कूटर का हम रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं। तो आरटीओ करने से पहले हम सबसे पहले उस बाइक या फिर स्कूटर का बीमा करते हैं। और इसका एक कॉपी हम आरटीओ ऑफिस में जमा करते हैं और एक कॉपी हम कस्टमर को देते हैं।

फॉर्म 20 :-

इस फॉर्म में हम कस्टमर से सिग्नेचर करवाते हैं साथ ही जिस बाइक या फिर स्कूटर को कस्टमर ने परचेज किया है उसका चेसिस वाइट कलर के टाइप में स्क्रैच करके एक पेज में चिपकाते हैं और उसके बाद उसी फॉर्म में हम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान प्रिंट निकालते हैं और यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पेज का हो सकता है। यह लगभग 4 से 5 पेज निकलता है।

फॉर्म 21 :-

इस फॉर्म को दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले इस फॉर्म को हम अपने डीएमएस निकाल सकते हैं।जहां से हम टैक्स इनवॉइस क्रिएट करते हैं वहां से इस फॉर्म को निकाल सकते हैं ‌ दूसरा तरीका यह है इस फॉर्म को हम वाहन 4 के डैशबोर्ड से भी डाउनलोड कर सकते हैं

फॉर्म 22 :-

इस फॉर्म को भी हम दो तरीका से डाउनलोड कर सकते हैं पहला जिस डीएमएस से हमने टैक्स इनवॉइस क्रिएट किया है जैसे हम ऊपर के फॉर्म 21 को डाउनलोड किए हैं उसी तरीके से इस फॉर्म को भी डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही इसके अलावा इस फॉर्म को हम वाहन 4 के डैशबोर्ड से भी इस फॉर्म को हम डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐड्रेस प्रूफ दस्तावेज :-

अगला और सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स की श्रेणी में आता है एड्रेस प्रूफ दस्तावेज, क्या दस्तावेज वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट या कोई अन्य डाक्यूमेंट्स हो सकता है जिसमें कस्टमर का पूरा बता दिया हो। वैसे आधार कार्ड आने के बाद सबसे ज्यादा आधार कार्ड का उपयोग होता है।

आईडी प्रूफ दस्तावेज :-

आवश्यक और मुख्य डाक्यूमेंट्स की श्रेणी में आईडी प्रूफ दस्तावेज भी आता है। जिसमें आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या फिर कोई और दस्तावेज इसमें कस्टमर का आईडी प्रूफ हो उस दस्तावेज को आप संलग्न कर सकते हैं।

पैन कार्ड :-

पैन कार्ड की जरूरत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आपको पढ़ती है।लेकिन इस दस्तावेज की आवश्यकता को हम दो तरीके से पूरा कर सकते हैं पहला ग्राहक के पास अगर पैन कार्ड अवेलेबल है तो उसका एक जेरॉक्स कॉपी हम और अटैच करेंगे, अगर कस्टमर के पास पैन कार्ड अवेलेबल नहीं है तो उस कंडीशन में हम फॉर्म 60 भरकर पैन कार्ड की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। अगर आप फॉर्म 60 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप फॉर्म 60 डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यह भी पढ़ें :- फॉर्म 60 कैसे डाउनलोड करें

किरायानामा ( Rent-Agreement ):-

इस दस्तावेज की आवश्यकता हमें तब होती है जब ग्राहक अपने जिले या फिर अपने राज्य को छोड़कर किसी दूसरे जिले में यादों से राज्य में वाहन की खरीदी करता है तो उस स्थिति में हमें रेंट एग्रीमेंट जानी किरायानामा की जरूरत होती है। अगर ग्राहक अपने जिले को छोड़कर किसी अन्य जिले से वाहन की खरीदी करता है उसी स्थिति में ग्राहक को रेंट एग्रीमेंट देने की जरूरत होती है। इसके लिए किराए नामे के साथ जिस जिले का आरटीओ कोड  ग्राहक को मिल रहा है उस जिले के किसी पहचान करता व्यक्ति का आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज के साथ ₹20 या फिर ₹50 के स्टांप पर किरायानामा लिखवाना पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!