दोस्तों वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार मन कुरैशी किसी परिचय के मोहताज नहीं है, क्योंकि जितने भी सोशल मीडिया हैं जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम फेसबुक सभी जगह मन कुरैशी की फैन्स लगातार सर्च करके देख रहे हैं कि आखिर मन कुरैशी का जीवन परिचय क्या है तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं मन कुरैशी का जीवन परिचय,कि कैसे उन्होंने सफाई कर्मी से लेकर और आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी अपनी पढ़ाई पूरी की और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार बनने तक का सफर तय किया।
यह भी जाने - एल्षा घोष जीवन परिचय
मन कुरैशी का जीवन परिचय ( Biography Of Mann Qureshi ) :-
छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार और जाने-माने छत्तीसगढ़ी हीरो मन कुरैशी का जन्म 11 अगस्त 1989 को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। राजनांदगांव के ही स्कूल में पढ़ाई शुरू किए। लेकिन आर्थिक स्थिति खराब था, जिस वजह से कक्षा सातवीं से यह काम करना शुरू किए और राजनांदगांव में 12वीं तक की पढ़ाई पूरा करने के बाद रायपुर में कंप्यूटर मैकेनिक की पढ़ाई पूरी की उसके बाद एक कंप्यूटर शॉप में काम की है साथ ही एक प्लास्टिक उद्योग में भी इंजीनियर के पद पर काम किए समय पड़ने पर कभी-कभी साफ-सफाई का भी काम करना पड़ा।
मन कुरैशी परिवारिक परिचय ( Mann Qureshi Family Introduction ) :-
छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी की परिवारिक परिचय की बात करें तो दोस्तों उनके परिवार में इनकी धर्मपत्नी है, जिनका नाम नादिरा कुरैशी है और इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम आयात कुरैशी और जयत कुरैशी है। मन कुरैशी अपने सफलता के बारे में खुद मानते हैं कि उनके इतनी बड़ी सफलता के पीछे उनके परिवार का साथ और हाथ है, वरना शादी के बाद ऐसी चीजें मुश्किल सी हो जाती है।
यह भी जाने - अमलेश नागेश का जीवन परिचय
मन कुरैशी का फिल्मी सफर ( Film Journey of Mann Qureshi ) :-
छत्तीसगढ़ी स्टार और अपने अदाकारी से सभी के दिलों में राज करने वाले मन कुरैशी तो बचपन से ही खुद को टीवी के अंदर देखना चाहता था और बचपन में अपने मां से एक बार पूछ भी लिया कि मां टीवी के अंदर कैसे जाया जाता है और इसका गेट कहां है लेकिन जवाब में मम्मी हंस के बातों को टाल दिए लेकिन आज जब मन कुरैशी ने अपने उस सपने को पूरा कर लिया तो सभी के मन में यह बात आती है की मन में मन में सोच लिया था की टीवी के अंदर खुद को देखना है। जब मन कुरैशी रायपुर में काम कर रहे थे और छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ी फिल्म डायरेक्टर प्रणव झा अपनी B.A. फर्स्ट ईयर फिल्म की तैयारी में लगे थे। लेकिन इसी दौरान डायरेक्टर प्रणव झा का नजर मन के ऊपर पड़ा और प्रणव झा ने तय कर लिया कि इस फिल्म का मेन लीड मन कुरैशी ही करेंगे। और प्रणव झा की बात मान लिए मन कुरैशी और इस फिल्म में अपना अदाकारी दिखाएं। फिल्म बन गई साल 2013 में फिल्म रिलीज भी हुआ और फिल्म सुपरहिट भी हुई, मन कुरैशी काया फिल्म पूरी छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में चला और एक ही फिल्म से मन कुरेशी सुपर हिट फिल्म के बाद सुपरस्टार बन गए। इस प्रकार मन कुरैशी का फिल्मी करियर की शुरुआतB.A.फर्स्ट ईयर छत्तीसगढ़ी फिल्म से होती है। इस फिल्म के हिट होने के बाद फिल्म बनाने का सिलसिला लगातार चलता रहा और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सबसे चहेते और रोमांटिक एक्टर बन गए हैं।
मन कुरैशी के फिल्मों के नाम ( Mann Qureshi Movies Names ) :-
मन कुरैशी " B.A. फर्स्ट ईयर के " अपार सफलता के बाद लगातार कई फिल्मों में काम किए और B.A. फर्स्ट ईयर के अपार सफलता के बाद 3 साल बाद प्रेम सुमन साल 2013 में रिलीज हुआ और यह फिल्म भी सुपरहिट हुआ इसके बाद साल 2017 में B. A. सेकंड ईयर फिर चला और फिल्म भी सुपरहिट हुआ।
- इसके बाद साल 2018 में " मोर जोड़ीदार " फिल्म भी चला।
- इसके बाद साल 2018 में ही " आई लव यू " भी लोगों को काफी पसंद आया रोमांटिक एक्टर बन गए।
- इसके बाद साल 2019 में " महू कुंवारा तहूं कुमारी " फिल्म रिलीज हुआ।
- इसके बाद साल 2019 में ही अब तक की सबसे सुपरहिट मूवी " हस झन पगली फस जाबे ", यह जो फिल्म था वह पूरे छत्तीसगढ़ में बवाल सी मचा दी और हर आयु वर्ग के इसे देखना पसंद किए और इस फिल्म के गानों की तो बात ही अलग है हर वर्ग के लोग इनकी गानों को गुनगुनाने लगे।
- इसके बाद साल 2019 में ही " आई लव यू टू " मूवी आई यह फिल्म भी काफी चला।
- इसके बाद साल 2021 में " एक और लव स्टोरी " युवा वर्ग को बेहद पसंद आया यह मूवी।
- इसके बाद साल 2022 में " इश्क मा रिस्क हे ", यह छत्तीसगढ़ी फिल्म भी लोगों को पसंद आया और यह फिल्म भी मन कुरैशी के हिट फिल्मों में शामिल हुए।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX