Automobile Insurance : किसी भी नयी बाइक और स्कूटर का 5 साल का बीमा कैसे करें | नई गाड़ियों का बीमा कैसे करें | 5 साल का बीमा कैसे | अपने बाइक या फिर स्कूटर के लिए 5 साल का बीमा कैसे करें
दोस्तों इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप अगर किसी हीरो शोरूम में काम करते हैं और आप चाहते हैं कि नई बाइक या फिर स्कूटर का 1+4 इंश्योरेंस कैसे किया जाता है,तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको पूरा प्रोसेस बताऊंगा कि आप कैसे नई गाड़ियों का 5 साल वाला इंश्योरेंस कर सकते हैं। अगर आप हीरो वर्कशॉप में काम करते हैं। तो हमारा एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां आप हीरो डीएमएस से रिलेटेड बहुत सारे वीडियो देख सकते हैं और अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए इस लेख के माध्यम से हम नई गाड़ियों का बीमा कैसे करना है उसके बारे में आपको बताते हैं।
नई गाड़ियों का इंश्योरेंस कैसे करें ( How To Insure New Vehicles ) :-
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं अगर आप किसी बाइक या फिर स्कूटर को भेज चुके हैं और उसका इंश्योरेंस करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस बाइक और स्कूटर का टैक्स इनवॉइस ( Sale Bill ) क्रिएट किया जाता है। इसके बाद आप उसका इंश्योरेंस करते हैं। टैक्स इनवॉइस क्रिएट करने से पहले भी आप इसका इंश्योरेंस कर सकते हैं। लेकिन इसका टैक्स इनवॉइस क्रिएट हो जाता है तो हमें उसका चेसिस नंबर और इंजन नंबर ऐड करने में काफी आसानी होता है इसलिए उसका टैक्स इनवॉइस क्रिएट करने के बाद ही हम इंश्योरेंस करें तो ज्यादा अच्छा रहता है।
यह भी पढ़ें : नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
इसके लिए हम सबसे पहले हमारे हीरो कंपनी के इंश्योरेंस वेबसाइट यानि Heroibl.. में जाएंगे और पहले ही नंबर पर दी गई रिजल्ट पर क्लिक करके वहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद हम नीचे दी गई चित्र के अनुसार विंडो पर लॉगिन हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें : नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
जैसे ही हम सफलतापूर्वक अपने इंश्योरेंस पेज पर लॉगिन होते हैं उसके बाद हमसे सबसे पहले हम जिस कंपनी में इंश्योरेंस करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करने के लिए बोला जाता है तो हम सबसे पहले उस कंपनी का नाम सिलेक्ट कर लेंगे जिस इंश्योरेंस कंपनी से हम इंसुरेंस क्रिएट करना चाहते हैं।
- जैसे ही हम इंश्योरेंस कंपनी का नाम सिलेक्ट करते हैं उसके बाद हमें जिस वाहन मालिक के नाम से हम बाइक या फिर स्कूटर का इंश्योरेंस कर रहे हैं उसका हमें टाइटल नेम लगाना होता है जैसे-Mrs, ms, miss आदि।
- टाइटल नेम लगाने के बाद हमें कस्टमर का नाम मध्य नाम और अंतिम नाम लिखने के लिए बोला जाता है। इतना डालने के बाद हमें अगले बॉक्स पर कस्टमर का पिताजी , माताजी, के नाम सहित पूर्ण एड्रेस को भरना होता है।
- नोट :- मान लो अगर कस्टमर दूसरे जिले से है या फिर दूसरे राज्य से है और आप के शोरूम से बाइक या फिर स्कूटर ले रहा है और आप उसे अपने जिले का रजिस्ट्रेशन नंबर देना चाहते हैं। तू आप जिस जिले से हैं उसी जिले का एक Current Address के लिए किसी परिचय करता व्यक्ति का आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज आपको संलग्न करना होगा और उनका एड्रेस यहां पर डालना होगा फिर उसके बाद आप कस्टमर का परमानेंट पता डालेंगे।
- उदाहरण :-मान लेते हैं आप का शोरूम इलाहाबाद जिले में है और एक कस्टमर इंदौर जिले से है, या उत्तर प्रदेश के ही किसी अन्य जिले का है लेकिन कस्टमर आपके इलाहाबाद जिले में छह-सात महीने से रह रहा है लेकिन उनका जो आधार कार्ड है और उसमें दी गई पता इंदौर जिले का है तो इस कंडीशन में आप अगर ग्राहक को इलाहाबाद जिले का रजिस्ट्रेशन संख्या देना चाहते हैं, तो आपको इलाहाबाद जिले का एक परिचय करता यानी Current Address के तौर पर आधार कार्ड संलग्न करना होगा और वही पता हमें Address Line 1,2,3 पूर्णतः भरना होता है।
- जैसे ही हम पूरा पता भर लेते हैं हमें हमारे क्षेत्र का पिन कोड मांगा जाता है जिसका अंतिम चार अंक यहां पर भरना होता है।
- पिन कोड का अंतिम जा रंग डालने के बाद कस्टमर का दो मोबाइल नंबर डालने के लिए यहां पर बॉक्स दिया जाता है।यहां पर कस्टमर का आप चाहे तो दोनों मोबाइल नंबर या फिर एक मोबाइल नंबर डालकर आगे बढ़ सकते हैं।
- ग्राहक का मोबाइल नंबर डालते ही हम थोड़ा और आगे जाते हैं जहां हमें ग्राहक का Date Of Birth अर्थात जन्म की तारीख डालना होता है फिर उसके बाद हमें कस्टमर का आयु ऑटोमेटिक दिख जाता है इसके बाद कस्टमर की वैवाहिक स्थिति को डालना होता है।
- इतना भरने के बाद हमें किसी भी डाटा को ऊपर नीचे नहीं करना है और हम सीधे आरटीओ जॉन पर पहुंच जाएंगे, जहां हम जिस जिले से आरटीओ कर रहे हैं उस जिले का नाम यहां पर सिलेक्ट करना होता है।
- इसके बाद हमें जिस गाड़ी का इंश्योरेंस करना है उसका चेसिस नंबर , इंजिन नंबर पूरा पूरा डालना होता है।
- इसके बाद खरीदी गई बाइक या फिर स्कूटर का कलर डालना होता है।
- जैसे ही आप बाइक या फिर स्कूटर का कलर डालते हैं उसके नीचे आपसे एक्स शोरूम प्राइस मांगा जाता है। अब इस अमाउंट को आपको कहां से निकालना है, बड़ी समस्या हो जाती है इसलिए हमें सबसे पहले बाइक या फिर स्कूटर का इंश्योरेंस क्रिएट करने से पहले उसका टैक्स इनवॉइस क्रिएट करना जरूरी होता है ।अगर हमने टैक्स इनवॉइस क्रिएट कर लिया है तो हमें वहां पर उसका एक्स शोरूम प्राइस दिख जाएगा और अगर हमने नहीं किया है तो आपको एक्स शोरूम के आसपास अमाउंट डालना होगा।
- अमाउंट डालने के बाद हम सीधा अपने कीबोर्ड से Tab बटन का यूज़ करते हुए, नॉमिनी वाले बॉक्स पर आते हैं जहां हमें ग्राहक नॉमिनी नेम भरना होता है यहीं पर नॉमिनी के आयु और उसके संबंध का भी निर्धारण किया जाना है।
- इतना करने के बाद हमें पूछा जाता है कि हमारे द्वारा बेची गई बाइक या फिर स्कूटर का इंजन पेट्रोल टाइप है या फिर डीजल टाइप, तो यहां पर कोई सवाल नहीं हम जिस भाई क्या फिर उसको डर का इंश्योरेंस कर रहे हैं, उनका इंजीन टाइप पेट्रोल है हमने पेट्रोल लगाया और आगे बढ़ा।
- जैसे ही हम अगले पेज पर आते हैं यहां हमसे टेनर पूछा जाता है तो यहां पेज में Tenure ऑटोमेटिक सिलेक्ट रहता है।
- इतना चयन करने के बाद आप सीधे ND Cover , RSA ,को छोड़कर आप सीधे डिस्काउंट बॉक्स को चेक आउट करेंगे।
- इसके बाद आप अगर आप जिस भाई क्या फिर स्कूटर का इंश्योरेंस क्रिएट कर रहे हैं वह फाइनेंस है तो यहां पर आप उसका हाइपोथैकेशन यानी एचपी जिस कंपनी से फाइनेंस है बाइक या फिर उसको डर वह यहां पर सिलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद यह नीचे एसपी कैटेगरी में आप एचपीए सिलेक्ट कर देंगे।
- इसके बाद आपसे पेमेंट मोड वाले ऑप्शन पर परमिशन मांगा जाएगा कि आप किस अकाउंट से पेमेंट करना चाहते हैं तो यहां पर आप अपने हिसाब से जिस अकाउंट से पेमेंट करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन यहां पर आप करेंगे।
- इसके बाद यहां पर सीधे कस्टमर का एजुकेशन उसका ऑक्यूपेशन और मंथली इनकम पूछा जाएगा तो वहां पर आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर देंगे या फिर कस्टमर के अकॉर्डिंग जो भी डाटा रहेगा वह आप फिलअप कर देंगे।
- अंत में आपसे पूछा जाएगा बाइक 1 दिन में कितने किलोमीटर चलता है करके तो आप यहां पर 25 से 30 किलोमीटर के बीच कोई सा भी नंबर यहां लगा देंगे।
- इसके बाद सबसे नीचे मैं आपसे प्रिंट प्रपोजल का ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा तो आप यहां पर प्रिंट प्रपोजल करके जो भी डाटा आपने फिलिप किया है वह सही है या फिर गलत इसका चयन एक बार कर सकते हैं।
- जैसे ही आपने प्रिंट प्रपोजल देखा और सारा डाटा अगर आपको सही लगा जैसे-कस्टमर का नाम कस्टमर का एड्रेस कस्टमर के द्वारा ली गई पाई कि आखिर स्कूटर का इंजन नंबर और चेसिस नंबर नॉमिनी का नाम यह सारा डाटा जो आपके द्वारा भरा गया है अगर वह सही है तो आप नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो। आपके द्वारा डाली गई बाइक या फिर स्कूटर के लिए 1 प्लस 4 इंश्योरेंस क्रिएट हो जाएगा।