Anikriti Chauhan Biography in Hindi : छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अनीकृति चौहान का जीवन परिचय | छत्तीसगढ़ी स्टार अनीकृति चौहान कैसे बनी छत्तीसगढ़ की स्टार जाने पूरी कहानी

* " ज्ञान की बात " *
0
Anikriti Chauhan Biography in Hindi

अनीकृति चौहान जीवन परिचय ( Aniriti Chauhan Biography in Hindi ) :-

अगर आप छत्तीसगढ़ी फिल्म देखना पसंद करते हैं तो अनीकृति चौहान आपके लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं होंगे, क्योंकि जब से  " हंस झन पगली फस जाबे ", छत्तीसगढ़ी फिल्म को लोगों ने देखा है तबसे अनीकृति चौहान को भला कौन नहीं जानता, फिर भी चलिए जान लेते हैं आखिर अनीकृति चौहान कौन है और कितना पॉपुलर है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अनीकृति चौहान के ( Anikriti Chauhan Biography in Hindi ) जीवन परिचय के बारे में जानेंगे।

अनीकृति चौहान छत्तीसगढ़ी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। और इन्हें छत्तीसगढ़ी छॉलीवुड में अन्नी के नाम से जाना जाता है। अनीकृति चौहान ( Anikriti Chauhan Biography in Hindi ) का जन्म छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 जून सन 2000 को हुआ था। अनीकृति चौहान फिल्मी करियर के शुरुआत  4 वर्ष की आयु में की थी एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में। 

इस विषय में स्वयं अनिकृति चौहान कहती हैं - चाचा ( लक्ष्मण चौहान )एक भक्ति एलबम की शूटिंग की तैयारी कर रहे थे लेकिन बाल कलाकार के रूप में काम करने वाले किसी कलाकार का तबीयत खराब हो जाने के कारण चाचा का नजर अचानक मुझ पर पड़ा और बिना किसी अभ्यास के चाचा ने मुझे इस एलबम में काम करने के लिए कहा और मैं तैयार हो गई। इस प्रकार इस एलबम में पहली बार अनीकृति चौहान को काम करने का मौका मिला चुकी घर में शुरुआत से ही कला का माहौल था जिस कारण उन्हें कलाकारी करने में ज्यादा समस्या नहीं हुई और वे भली-भांति दी गई अभिनय को कर पाई।

अनिकृति चौहान की शिक्षा ( Education of Anikriti Chauhan ) :-

अनीकृति चौहान की स्कूली और प्रारंभिक शिक्षा रायपुर में ही हुई। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई भी रायपुर में ही रहकर की और अपने पढ़ाई के दौरान स्कूल और कॉलेज में कई बार नाटक में भाग लिया करती थी और इस दौरान उनके किरदार को लोग बहुत पसंद किया करते थे।

यह भी जाने - एल्षा घोष जीवन परिचय 

अनीकृति चौहान परिवारिक परिचय ( Anikriti Chauhan Family Introduction in Hindi )

  • माता का नाम        -       अनीशा चौहान
  • पिता का नाम        -       अनिल सिंह चौहान
  • भाई का नाम         -       अर्जुन सिंह चौहान
  • चाचा का नाम        -       आनंद सिंह चौहान लक्ष्मण सिंह चौहान
  • वैवाहिक स्थिति      -      अविवाहित

अनीकृति चौहान जीवन परिचय इन हिंदी ( Anikriti Chauhan Biography in Hindi ) :-

अनीकृति चौहान के जीवन परिचय को निम्न बिंदुओं के आधार पर समझेंगे -
  • पूरा नाम      -        अनीकृति चौहान
  • निकनेम       -       अन्नी 
  • जन्मतिथि     -       27 जून 2000
  • उम्र             -       23 ( 2022 के अनुसार )
  • धर्म             -       हिंदू
  • जन्म स्थान  -        रायपुर ,छत्तीसगढ़, भारत
  • पेशा           -        छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री

अनीकृति चौहान की फिल्मी करियर ( Anukriti Chauhan Filmi Career ) :-

सबसे पहली बार अनीकृति चौहान को अभिनय करने का मौका महज 4 वर्ष की आयु में उनके चाचा लक्ष्मण चौहान की वजह से मिला था। क्योंकि घर में पहले से ही कला का माहौल था जिस कारण उन्हें अभिनय करने में ज्यादा समस्या नहीं हुई आज अपने चाचा के द्वारा सहेजे गए पहले एल्बम में अभिनय करने के बाद सबसे पहली बार राजू यादव के फिल्म आए हम बराती में काम करने का मौका मिला चुकी हैं फिल्म ज्यादा चली नहीं लेकिन लगभग यही से इनकी फिल्मी कैरियर की शुरुआत माना जाता है। इसके बाद प्रेम सुमन आई लव यू टू हस झन पगली फंस जबे जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में उन्हें मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला और यह सभी फिल्म ख
हीट भी हुई और अनीकृति चौहान को एक नया पहचान मिला। जिसके बाद अनिकृति चौहान लगभग 15 से भी अधिक फिल्मों में एक अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकी है और 350 से अधिक छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम में अभिनय कर चुकी है।

अनीकृति चौहान को प्राप्त पुरस्कार ( Award received by Ankriti Chauhan ) :-

अनीकृति चौहान को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में बेहतरीन अदाकारी के लिए कई फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जैसे साल 2016 में आई उनकी फिल्म प्रेम सुमन के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।इसके बाद साल 2020 में आई फिल्म और अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्म " हंस झन पगली फस जाबे " के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। इसके अलावा अनीकृति चौहान को छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत का स्टारडम अवार्ड स्मार्ट सिनेमा अवार्ड ग्लोबल कम्युनिटी अवार्ड भी मिल चुका है।इन सब के अतिरिक्त कई युथ एंड वूमेन अवेयरनेस का काम करने वाली संस्था द्वारा भी सम्मानित हो चुकी है।

अनीकृति चौहान के फिल्मों के नाम ( Anikriti Chauhan Movie Names ) :-

वैसे अनीकृति चौहान तो लगभग 15 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन यहां हम आपको उनके कुछ प्रसिद्ध फिल्मों के नाम को बताएंगे जैसे - 

पहली फिल्म अनिकृति चौहान ने रामू यादव के साथ सबसे पहले " आए हम बराती " फिल्म में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और यह उनकी पहली फिल्म थी।

सुपरहिट         -    फिल्म हंस झन पगली फंस जबे

सफल फिल्म   -    प्रेम सुमन, आए हम बराती ,ले चल नदिया के पार, हंस जन पगली फस जावे आई लव यू टू, तैं मोर लव स्टोरी ,इश्क म रिश्क हे, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, मैं दिया तैं मोर बाती ( छत्तीसगढ़ी हॉरर मूवी ), चल हट कोनो देख लेही।

अनिकृति चौहान के पसंदीदा निर्देशक कौन हैं :-

अनीकृति चौहान के पसंदीदा निर्देशक यानी छत्तीसगढ़ी फिल्म डायरेक्टर जैसे सतीश जैन, उत्तम तिवारी, प्रणव झा ,उदय कृष्णा, आलेख चौधरी और अभिषेक सिंह को अनिकृति चौहान अपना पसंदीदा निर्देशक मानती।

अनीकृति चौहान की छत्तीसगढ़ी हीरो के साथ काम करना पसंद करती हैं :-

  • अनीकृति चौहान और मन कुरैशी की जोड़ी हंस झन पगली फंस जबे में लोगों को काफी पसंद आया इसके बाद अनिकृति चौहान और मन कुरैशी को उनके फैंस एक साथ किसी फिल्म में देखना ज्यादा पसंद करेंगे ऐसे में अनिकृति चौहान भी चाहती है। मन कुरैशी के साथ काम करना इसके अतिरिक्त दिनेश साहू, रियाज खान और सतीश साहू उनके पसंदीदा छत्तीसगढ़ी हीरो है जिनके साथ वह काम करना पसंद करती हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!