ऋषि सुनक कौन है ( Who Is RishiSunak) :-
हाल ही में ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद का चुनाव हुआ है जिसमें बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक कंजरवेटिव पार्टी से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार है इनके विपरीत पेनी प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। लिहाजा 28 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने शपथ लिया जिसके बाद हर किसी के मन में यह सवाल उठने लगा हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है कि आखिर ऋषि सुनक कौन है और क्या संबंध रखते हैं भारतीय संस्कृति से ऐसे में हमें यह जानना जरूरी है कि आखिर ऋषि सुनक कौन है?तो इस लेख के माध्यम से आपको ऋषि सुनक के संपूर्ण जीवन परिचय जानने को मिलेगा।
ऋषि सुनक बायोग्राफी इन हिंदी ( Rishi Sunak Biography in Hindi ) -
ऋषि सुनक भारतीय मूल के एक प्रसिद्ध राजनेता और व्यापारी हैं जो वर्तमान में ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के एक प्रचलित राजनेता है। इनका परिवार उन्नीस सौ अस्सी के दशक में भारत के पंजाब में रहते थे। इस प्रकार ऋषि सुनक एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता जी का नाम जसवीर और माता का नाम उषा सुनक है।उस समय इनके जो परिवार हैं पर व्यापार करने के उद्देश्य से इंग्लैंड में बस गए। जिसके बाद इंग्लैंड के साउथहैंपटन में 12 मई 1980 को ऋषि सुनक का जन्म हुआ।
ऋषि सुनक संक्षिप्त जीवन परिचय ( Rishi Sunak Brief Biography ) :-
नीचे दी के बिंदुओं के आधार पर ऋषि सुनक के संक्षिप्त जीवन परिचय को समझ सकते हैं
- पूरा नाम - ऋषि सुनक
- जन्म - 12 मई 1980
- वैवाहिक स्थिति - विवाहित
- पत्नी का नाम - अक्षता मूर्ति (इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी है)
- बच्चे - दो बेटियां हैं ( विवाह हो चुका है )
- जन्म स्थान - साउथहैंपटन
- आयु - 42 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
- पिता का नाम - जसवीर सुनक
- माता जी का नाम - उषा सुनक
- धर्म - हिंदू
- शिक्षा - एमबीए ( स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से )
- कुल संपत्ति - 3.1 बिलियन पाउंड
- भारत के किस राज्य से संबंध रखते हैं - पंजाब राज्य
ऋषि सुनक के परिवारिक परिचय ( Family introduction of Rishi Sunak ) :-
ऋषि सुनक के परिवारिक जीवन परिचय को संक्षिप्त में निम्न बिंदुओं के आधार पर जानेंगे
- पिता का नाम - यशवीर सुनक चिकित्सक
- माता का नाम - उषा सुनक फार्मेसिस्ट
- पत्नी का नाम - अक्षता मूर्ति
- बच्चे - दो बेटियां हैं
ऋषि सुनक का शिक्षा ( Teachings of Rishi Sunak ):-
जैसे कि ऋषि सुनक का जन्म भी इंग्लैंड के साउथ़ेप्टन में हुआ है जिस वजह से उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी इंग्लैंड के वेंचास्टर कॉलेज में हुआ है। इंग्लैंड का वेनचास्टर कॉलेज इंग्लैंड के एक प्रसिद्ध और प्रचलित बायस से स्कूल है। इसके बाद ऋषि जी का ग्रेजुएशन लिंकन यूनिवर्सिटी में पूरा हुआ और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए साल 2006 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मैं एडमिट हुए और यहां से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरा किए है। यही एमबीए की पढ़ाई के दौरान ऋषि जी का मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई और साल 2009 में उनके साथ शादी भी कर लिए।
ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर ( Political journey of Rishi Sunak ) :-
- ऋषि सुनक के राजनीतिक कैरियर के बारे में जाने से पहले आप यह जान लें कि पहले ऋषि सुनक एक व्यापारी के रूप में काम करते थे। इसके बाद अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत ऋषि सुनक साल 2014 में किए और ब्रिटेन के संसद सदस्य के रूप में किए। जिसके बाद साल 2015 में ऋषि सुनक में पहली बार रिचमंड से आम चुनाव के लिए लड़ा और भारी बहुमत से जीत भी हासिल हुई। और इस प्रकार साल 2015 से 2017 तक सांसद के तौर पर काम किए। इस दौरान ऋषि सुनक अपने क्षेत्र में एक प्रचलित राजनेता के रूप में उभरे।
- इसके बाद 24 जुलाई 2019 को ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि सुनक के अच्छे कार्यशैली को देखकर ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में उन्हें नियुक्त किया।
- इसके बाद साल 2019 में ही एमपी के रूप में चुने गए और इस प्रकार बार तीसरी बार सांसद बने।
- इसके बाद तत्कालिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पुनः उनके कार्य शैली से प्रभावित होकर 12 फरवरी 1920 को कैबिनेट में वित्त मंत्री के तौर पर ऋषि सुनक को नियुक्त किया।
- इसके बाद इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दिया और ऋषि सिन्हा को कंजरवेटिव पार्टी से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुनाव। और इस चुनाव में ऋषि सुनक को 180 से अधिक सांसदों का सपोर्ट मिला।
- इसके बाद ऋषि सुनक 28 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण किए है।
ऋषि सुनक से संबंधित FAQ
1. ऋषि सुनक किस देश के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं
Ans - ऋषि सुनक ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री
2. ऋषि सुनक किस धर्म से संबंधित है
Ans - ऋषि सुनक हिंदू धर्म से संबंधित है
3. ऋषि सुनक की पत्नी का नाम क्या है।
Ans - ऋषि सुनक के पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है।
4. ऋषि सुनक किस पार्टी के राजनेता हैं
Ans - ऋषि सुनक कंजरवेटिव पार्टी के राजनेता हैं।
5. ऋषि सुनक का जन्म कब हुआ था
Ans - ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को हुआ था।
6. ऋषि सुनक के पिता का नाम क्या है
Ans - ऋषि सुनक के पिता का नाम जसवीर सुनक हैं।
7. ऋषि सुनक कहां के रहने वाले हैं?
Ans - ऋषि सुनक ब्रिटेन के साउथेपटन के रहने वाले हैं
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX