बैठक प्रारूप :-
05 नवंबर 2022 दिन- शानिवार
भारतीय जनता पार्टी मंडल कुई - (कुकदूर) के द्वारा दिनांक 05 नवंबर को बैठक रखा गया है जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी श्री लाफ़चंद बाफना जी, जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर सम्मानीय श्रीमोतीराम चन्द्रवंशी जी, उपस्थित रहेंगें।
- ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के CM मा.भूपेश बघेल जी का जीवन परिचय
अतएव आप सभी कुई -(कुकदूर) मंडल में निवास भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा के पदाधिकारी, मंडल के सभी , कार्यसमिति सदस्य शक्तिकेंद्र प्रभारी/संयोजक/ सहसंयोजक, समस्त मोर्चा के मंडल अध्यक्ष , महामंत्री, जिला कार्यकरणी सदस्य, बूथ अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त ज्येठ श्रेष्ट कार्यकर्त्ता बंधु उक्त बैठक में सादर आमंत्रित है।
दिनांक : 05 नवंबर
दिन : शानिवार
समय: दोपहर 1 बजे
बैठक स्थान : चण्डी मंदिर कुई
बैठक का उद्देश्य :-
आज कुई कुकदूर मण्डल में विधानसभा प्रभारी मा. लाफचंद बाफना जी के द्वारा महिला हुंकार रैली के संबंध में बैठक लिया गया जिसमें उनके द्वारा संगठन के विषय में विस्तार से जानकारी दीया गया और उन्होंने वनांचल क्षेत्र के कार्यक्रताओं से आहवान किए की ज्यादा से ज्यादा हमारी महिला मोर्चा की बहनें और वनांचल क्षेत्र की बैगा आदिवासी जनजातीय की महिलाएं भी उक्त महिला हुंकार रैली में शामिल हो सके ऐसा प्रयास आप सभी प्रमुख कार्यक्रताओं को करना है इसी तारतम्य में पंडरिया विधानसभा के पूर्व विधायक मा. मोतीराम चंद्रवंशी जी भी उपस्थित हुए और उक्त बैठक को उनका मार्गदर्शन मिला।
इसी तरह जिले के जिला अध्यक्ष मा. अनिल सिंह ठाकुर जी के द्वारा भी मोदी जी की योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया गया और संघठन से आग्रह किया की हुंकार रैली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और महिला मोर्चा की बहनें ज्यादा से ज्यादा उस रैली में जाएं ऐसा प्रयास हम सभी प्रमुख कार्यक्रताओं को करना है।
इस क्षेत्र के इन भाजपा कार्यकर्त्ता की बैठक में रही उपस्थिती
इस मण्डल के बैठक में जिला के महामंत्री मा. क्रन्ति गुप्ता रितेश ठाकुर (सांसद प्रतिनिधि)जो की मंडल के प्रभारी भी हैं उक्त बैठक में वो भी शामिल हुए जिला कार्यकारिणी सदस्य - कृष्णा कुंभकार, कुकदूर मण्डल के अध्यक्ष - रतिराम भटट, महामंत्री - बसंत वटिया, संतोष श्रीवास, युवा मोर्चा अध्यक्ष -दशरथ कुंभकार, दीपक सलूजा ,यशवंत श्रीवास,मनोज कोठारी,संजय जैन,रामकुमार बघेल,पंचराम धुर्वे, कुकदूर मण्डल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आपका अपना
बसंत वटिया/संतोष श्रीवास
महामंत्री मण्डल
कुई कुकदूर
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX