Parts Stock Adjustment : Hero DMS Parts Stock Adjustment 2022 | Hero Connect / DMS में Parts Stock Adjustment कैसे करे | अपने स्टॉक में किसी पार्ट्स की संख्या को कम या ज्यादा कैसे करे
नवंबर 19, 2022
Parts Stock Adjustment New Process 2022
दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि हम अपने ममम में Parts Stock Adjustment कैसे करेंगे? दोस्तों इस प्रोसेस को हम पहले बहुत ही आसानी से कर लेते थे लेकिन हाल ही में हीरो डीएमएस में न्यू अपडेट आया है जिसकी वजह से अब हम आसानी से पार्ट्स स्टॉक एडजस्टमेंट नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि हम कैसे व्हाट्स स्टॉक एडजेस्टमेंट अपनी एडीएमएस में किसी भी पार्टी को कर सकते हैं।मैं पहले आपको पार्ट्स स्टॉक एडजस्टमेंट के प्रोसेस के बारे में बताओ उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर पार्ट्स स्टॉक एडजस्टमेंट क्या है और हमें इसे गवर्नमेंट करने की जरूरत पड़ती है। इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को मैं आपको बताऊंगा इसके साथ ही पास स्टॉक एडजस्टमेंट की न्यू प्रोसेस को भी मैं आपको बताऊंगा।पार्ट्स स्टॉक एडजेस्टमेंट की आवश्यकता कब होती है ( When Part Stock Adjustment is required ) :-
दोस्तों इसकी जरूरत हमें तब पड़ती है जब कोई पार्ट्स हमारे डीएमएस स्टॉक में किसी और मात्रा में है और हमारे फिजिकल स्टॉक में किसी और मात्रा में है। तब इस अंतर को बरकरार करने के लिए हमें parts stock adjustment की जरूरत होती है।
- जैसे मान लेते हैं मेरे पास हेड लाइट बल्ब फिजिकल स्टॉक में 50 है और मेरे डीएमएस स्टॉक में 52 दिख रहा है तो इसे मैं कैसे इक्वल कर सकता हूं। जिस प्रोसेस से हम इसे बराबर करेंगे वही प्रोसेस, पार्ट्स स्टॉक एडजस्टमेंट कहलाता है।
- लेकिन यहीं पर अगर मेरे डीएमएस स्टॉक में 52 हेड लाइट बल्ब दिख रहे हैं लेकिन मेरे फिजिकल स्टॉक में अभी मात्र 50 बल्ब हैं तो भी मैं इसे पार्ट्स स्टॉक एडजेस्टमेंट प्रोसेस से इक्वल कर सकता हूं।
अपने Hero Dms/Connect में पार्ट्स स्टॉक एडजेस्टमेंट कैसे करें ( How To Do Your Hero DMS/Connect Me Parts Stock Adjustment ) :-
जैसे कि दोस्तों मैंने अभी आपको बताया है कि पार्ट्स स्टॉक एडजस्टमेंट क्या है चलिए अब जान लेते हैं इसके प्रोसेस के बारे में इसके लिए आपको नीचे दी गई सभी इस एप्स को फॉलो करना होगा तभी आप जो है नए तरीके से अपने डीएमएस में पार्ट्स स्टॉक एडजेस्टमेंट की प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे।
दोस्तों अपनी हीरो डीएमएस में पार्ट्स स्टॉक एडजेस्टमेंट को पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सर्विस की आईडी जैसे की V20 I'd में आपको लॉगिन होना है। इसके बाद फर्स्ट लेवल भी बार में आपको Parts Stock Adjustment का Option दिखाई देगा इस पर आप क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दी गई चित्र के अनुसार विंडो दिखाई देगा जहां आप सबसे पहले अपना इन्वेंटरी लोकेशन सिलेक्ट करेंगे।
इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जहां आपको न्यू के बटन पर क्लिक करना है जैसे कि नीचे के चित्र में दिखाया गया है।इसके बाद आप को Stock Adj Ref # पर क्लिक करना होगा फिर इसके बाद को पार्ट no.डालना है।
इसके बाद आप जिस पार्ट्स के संख्या को एडजस्टमेंट करना चाहते हैं उसका पूरा पार्ट्स नंबर या फिर आधा पार्ट्स नंबर स्टार के साथ लगाना होगा।
जैसे ही हम पार्ट नंबर लगाते हैं Tab बटन का उपयोग करते हुए हम अपने करसर को आगे ले जाते हैं और यहां पर जो ध्यान देने वाली बात है वह है फिजिकल ( Physical Stock ) सिस्टम स्टॉक ( System Stock ) में आपको ध्यान से संख्या डालना है।
जैसे मेरे सिस्टम स्टॉक में 50 है और मुझे पता है कि फिजिकल में 52 है तो मैं फिजिकल स्टॉक में 52 लगाऊंगा। सामान्य भाषा में यह कह सकते हैं कि सिस्टम स्टॉक में जो संख्या रहेगा और हमें जितना बढ़ाना है, उसे हम फिजिकल स्टॉक में डालेंगे।
जैसे कि मुझे दो बढ़ाना है या 2 घटना है तो सिस्टम स्टॉक में जो संख्या है उसके साथ मुझे जो अतिरिक्त है उसे जोड़कर फिजिकल स्टॉक में लिखना होगा। इसके बाद आप को रिमार्क में कुछ टाइप करना है।
फिर आगे यहाँ पर Commit नीचे में दिखाई देता था लेकिन अब वह ऑप्शन इनेबल नहीं है, जैसे ही Commit के के बॉक्स पर चेक अकाउंट करते हैं ऊपर Adjust का Option Enable हो जाता था।
लेकिन आप यहां पर Adjust के बगल में एक नया ऑप्शन आया है " Send For Approval " का , इस ऑप्शन पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो आपके नेटवर्क पोजीशन के हिसाब से निम्नलिखित ऑफिस में आपका रिक्वेस्ट जाएगा। फिर उसके बाद अप्रूवल मिलते ही आप आपका Parts Stock Adjustment का Process पूरा हो जाएगा।
जैसे -
- Dealer/ASC/AD/AESC/ARD - TSM/TSO/SM/ASM
- SS/PD/HGP - TPSM/MASOP/ASM
इस्नके पास आपका Approval जायेगा ये सम्बंधित सर आपके रिक्वेस्ट को Approval देंगे फिर आपका Parts Stock Adjustment का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।