बाल मेले में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताए नीलू चन्द्रवँशी ने किया पुरुस्कार वितरण
रुसे(कुंडा) :- पंडरिया विधानसभा के ग्राम रुसे में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला द्वारा बालमेला ,चित्रकला,रंगोली,खेल एवम सायकल वितरण का आयोजन किया गया जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे साथ मे उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा, राजेश चंद्रवंशी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति,बलदाऊ साहू सरपंच प्रतिनिधि,प्राचार्य श्री नंदू निर्मलकर जी की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। चन्द्रवँशी जी के आगमन पर विद्यालय परिवार द्वारा फूलमाला पहनाकर आत्मीत्यता के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर बच्चो द्वारा बनाई रंगोली,कक्षा सजावट,चित्रकला का निरक्षण किया गया। प्रदर्शन के आधार पर बालक बालिकाओं को मेडल व पुरुस्कार वितरण किया गया उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चो और ग्रामवासियो का संबोधन कर सभी का धन्यवाद किया। साथ ही विद्यालय की बालिकाओं को सायकल वितरण कर सरकार द्वारा चलाई जा रही सरस्वती सायकल योजना की महत्व पर प्रकाश डाला ।
- यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदार की निकली भर्ती
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा की खेल से बच्चो में सर्वांगीण विकास होता है खेल का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। पढ़ाई लिखाई के साथ साथ जीवन में खेल खुद भी अतिआवश्यक है। पढ़ाई लिखाई के साथ साथ चित्रकला,रंगोली,मेंहदी खेल कूद में भाग लेने से बच्चो का शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है।इस प्रकार के आयोजन से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए ऐसा आयोजन प्रत्येक वर्ष विद्यालय में होते रहना चाहिए समय समय पर हमारे द्वारा यथासंभव सहयोग किया जाता रहेगा। सरपंच एवम शिक्षको के मांग पर अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने जिला पंचायत से मैदान भराई के लिए एक लाख दिलाने की घोषणा भी किए। कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर एवम सरपंच प्रतिनिधि बलदाऊ साहू बैजू चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में नीलू चन्द्रवँशी जी के साथ उत्तरा दिवाकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कुंडा,बलदाऊ साहू सरपंच प्रतिनिधि रुसे,राजेश चंद्रवंशी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति रु से, गामा चंद्रवंशी,बैजनाथ चंद्रवंशी, ललित चंद्रवंशी,पवन शर्मा ,अरविंद मिश्रा,टीकम शर्मा, गोपाल चंद्रवंशी, जगकुमार साहू, रोमी खनूजा,राजू सोनवानी,संतराम साहू,मुकेश चंद्रवंशी,राजा चंद्रवंशी,दिनेश पाण्डेय, विनोद सिंह नेताम,कैलाश चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी,प्रशांत खांडे, राजू चंद्रवंशी,श्रवण साहू, सुरेश चंद्रवंशी,संतराम बघेल, चंद्रभान बघेल, भरतलाल भास्कर,लल्लू यादव, गौतम साहू, सहित विद्यालय के बालक बालिकाएं प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिका,ग्रामवासी एवम पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX