कवर्धा ( कुई कुक्दुर ) : सात कुंडी श्री रामचरितमानस महायज्ञ एवं देवी अनुष्ठान का विशाल कलश यात्रा | क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु रहे मौजूद

* " ज्ञान की बात " *
0


सात कुंडी श्री रामचरितमानस महायज्ञ एवं देवी अनुष्ठान का विशाल कलश यात्रा

सात दिवसीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ के आज प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रानिकाली गई थी जिसमें हमारे वनांचल क्षेत्र के समस्त है माताएं और बहनें बढ़-चढ़कर भाग ली। वही इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य माननीय महेश चंद्रवंशी जी भी शामिल हुए। इस मौके पर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ गणमान्य और हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हाल ही में कवर्धा से शहर से माहज 20-25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रवेली में 11 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन हुआ था जिसके कवर्धा जिले में फिर एक बार फिर सात कुंडी श्री रामचरितमानस महायज्ञ एवं देवी अनुष्ठान का विशाल आयोजन होने जा रहा है। यह स्थान कवर्धा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित वनांचल क्षेत्र कुकदुर है। धर्म पुराण भक्त जनों एवं माताओं कलयुग सतयुग की ओर अग्रसर होते हुए युग परिवर्तन की इस पावन बेला में श्री पाटेश्वर धाम के परम पूज्य युगपुरुष श्री राज योगी बाबा जी के पावन आशीर्वाद एवं परम पूज्य बालयोगेश्वर संत श्री राम बालक दास जी महत्यागी के कुशल संचालन एवं कुई कुकदुर के समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से विश्वकल्याणार्थ सात कुंडी श्री रामचरितमानस महायज्ञ एवं देवी अनुष्ठान का विशाल आयोजन 24 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होने जा रहा है श्री पाटेश्वर धाम के संरक्षण में सामाजिक समरसता को समर्पित अभी तक पूरे भारत में 94 वां महायज्ञ संपन्न हो चुके हैं इस कड़ी में ग्राम कुई कुकदुर में होने वाला यह पंचानवे महायज्ञ होगा अतः आप सभी श्रद्धालुओं और धर्म प्रेमी, बंधुओं, माताओं से निवेदन है कि इस आयोजन में आप सपरिवार, इष्ट मित्रों सहित पधार कर अपने जीवन को धन्य करें और हमें कृतार्थ करें साथ ही संपूर्ण कार्यक्रम आप सब के सहयोग से ही आयोजित हो रहा है इसलिए आप सब से निवेदन है कि तन मन धन एवं अनुदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बना कर पुण्य अर्जित करें।

कार्यक्रम के आयोजक :-

इस कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासी और ग्राम पंचायत कुई कुकदुर

सात कुंडी श्री रामचरितमानस महायज्ञ एवं देवी अनुष्ठान का विशाल कलश यात्रा

रामचरितमानस महायज्ञ एवं देवी अनुष्ठान के प्रारंभ होने की प्रारंभिक तिथि 24 दिसंबर 2022 और समाप्ति तिथि 30 दिसंबर 2022 को रखी गई है।

यह भी जाने : कैसे जुड़े इस सात दिवसीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ से 

मुख्य अतिथि प्रवचन कर्ता :-

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी का आगमन 26 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को होगा। इसके अलावा महायज्ञ संचालक एवं राम कथा वाचक श्री राम बालक दास जी महात्मा जी श्री बालयोगेश्वर जी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा यज्ञ आचार्य के रूप में पंडित आशीष मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। और इस क्षेत्र के समस्त महाराज जी उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!