NEW RTO Process 2023 : Registration के बाद दस्तावेज़ अपलोड कैसे करे | RTO करने के बाद आगे क्या करे | RTO के बाद RC कार्ड कैसे GENERATE करे

* " ज्ञान की बात " *
0
Registration के बाद दस्तावेज़ अपलोड कैसे करे

RTO Document Upload Process 2023 :-

जैसे की आप सभी को मालूम है जब हम नये गाड़ियों बेचते है उसके बाद सबसे पहले हम उसका टैक्स इनवॉइस बनाते है इसके बाद हम उसका इंश्योरेंस करते हैं टैक्स इनवॉइस और इंश्योरेंस करने के बाद हम अपने कस्टमर का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्टार्ट करते हैं। और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हम ऑलरेडी एक अलग से आर्टिकल में आपको बता चुके हैं, 
 आज के इस लेख में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात हमें क्या क्या डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करना रहता है इसे इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा।

RTO पूर्ण करने के बाद डॉक्युमेंट्स अपलोड कैसे करें How To Upload Documents After Completing RTO :-

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अगर आप डॉक्युमेंट्स अपलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर VAHAN 4.0 में लॉगिन हो जाना है जिसका इंटरफेस नीचे आपको दिखाया गया है। यहां डॉक्युमेंट्स अपलोड करने से पहले एक बात आपको ध्यान देना होगा यहां पर अपलोड होने वाले सभी दस्तावेजों का एक्सटेंशन .PDF, .PNG, . JPEG, .JPG, में से कोई भी रहेगा। इसके अलावा इन सभी फाइलों का अधिकतम साइज 200 केबी से ज्यादा नहीं होना है।
RTO New Process 2023
जब हम अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन हो जाते हैं तो हमें सबसे पहले अपना Select Assigned Office  में जाकर अपने RTO / DTO का चयन करते हैं। जैसे ही हम अपना RTO/DTO का चयन करते हैं इसके बाद हमें स्क्रीन पर Pending Applications का Options दिखाई देता है। इसके बाद आपको नीचे में Get Pending Work का ऑप्शन दिखाई देता है जैसे ही आप इस Option पर क्लिक करते हैं  
RTO New Process 2023
आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार विंडो दिखाई देता है, जहां पर आप ने जिनका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया है उनमें डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए आपको कहा जाता है। यह लिखा होता है, इसके स्टेटस पर In Process इसके आगे लिखा होता है " Dealer Document Upload " जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं,आपको नीचे दिए गए विंडो दिखाई देती है ,
Registration के बाद दस्तावेज़ अपलोड कैसे करे

जहां पर आपको अलग अलग राज्य में अलग-अलग दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाता है जैसे मैं छत्तीसगढ़ से हूं तो मुझे लगभग 12 डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए कहा जाता है जिसमें 9 डाक्यूमेंट्स में स्टार लगा हुआ है यानी कुल 9 डाक्यूमेंट्स आपको अपलोड करना अनिवार्य है उसके अलावा अन्य जो ऑप्शन है वह ऑप्शनल है। चाहे तो आप उसे अपलोड करें या ना करें।
आवश्यक सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देता है।
  • File Moment
  • Home
तो आपको पहला वाला ऑप्शन लेना है। पहला ऑप्शन लेने के बाद आपसे कंफर्मेशन के लिए पूछा जाएगा क्या आप यह फाइल सबमिट करने के लिए सुनिश्चित है , तो आपको Yes के के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
Registration के बाद दस्तावेज़ अपलोड कैसे करे

इसके बाद आपको नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक विंडो दिखाई देता है जहां लिखा होता है -   Documents has been successfully uploaded modified viewed for the application No.

Registration के बाद दस्तावेज़ अपलोड कैसे करे


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!