HEADLINE
Dark Mode
Large text article

बीमा कंपनी ( Insurance Company ) : हीरो के नए बाइक और स्कूटर का बीमा करने से पहले जान लो क्या है e KYC | 1 जनवरी 2023 अब नहीं होगा बीमा बदला नियम क्या है | e KYC क्या है कैसे करे


बीमा का करने से पहले अब हो होगा e KYC

e-KYC कैसे करे इन हिंदी :-

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि अगर आप शोरूम पर एंपलाई के तौर पर काम करते हैं, या आप एक ग्राहक है तो आप जान ले 1 जनवरी 2023 से सभी बीमा कंपनियों ने बीमा करने के तरीका को बदल दिया है अगर आप बिना लेना चाहते हैं तो आपको बीमा कंपनी के द्वारा जारी नया निर्देश का पालन करना होगा और क्या है नया नया देश इसे आपको जानना चाहिए। इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि बीमा कंपनियों ने क्या बदलाव किया है अपने ग्राहकों के लिए की नई गाड़ी कभी बीमा लेना होगा तो कैसे लेंगे साथ ही इसके नवीनीकरण के भी बारे में जानेंगे।

नया नियम एक जनवरी 2023 से लागू :-

आपको पता होना चाहिए कि 1 जनवरी 2023 से सभी बीमा कंपनियों ने सभी प्रकार के बीमा के लिए नियम बदल दिया है। अब अगर आप बीमा लेना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दी गई दस्तावेज होना चाहिए।

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • पासपोर्ट,
  • वोटर आईडी कार्ड 

उपर्युक्त दस्तावेजों के आधार पर आप अपने नई बीमा को ले सकते हैं। अब आपके पास सभी दस्तावेज है तो जान लीजिए की बीमा कंपनी ने E - KYC जरूरी कर दिया है चाहे आप नया गाड़ी का बीमा लेना चाहते हैं या फिर उसका नवीनीकरण चाहते हैं।

कैसे करें ईकेवाईसी :- 

इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि हम नई गाड़ियों के बीमा कैसे करेंगे?

आपको बता दूं अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप ईकेवाईसी कर सकते हैं। और इसका इंटरफेस कुछ इस तरह से दिखाई देता है जैसे नीचे चित्र में दिया हुआ है।

यहां पर जैसे ही हम अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन होते हैं, तो होम पेज पर हम न्यू पॉलिसी के लिए हम आपसे लेते हैं और टू व्हीलर पर क्लिक करते हैं जैसे ही हम टू व्हीलर के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं हमारे पास एक नया इंटरफेस आता है जहां हमें अपने न्यू कस्टमर का ई केवाईसी करना रहता है।
बीमा का करने से पहले अब हो होगा e KYC


सबसे पहले अगर आप ईकेवाईसी करना चाहते हैं तो जिस कस्टमर के नाम से आप इंश्योरेंस क्रिएट कर रहे हैं उसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी हम इसका एक केवाईसी कर सकते हैं। ई केवाईसी करने के लिए सबसे पहले हमें Proposer Type इंडिविजुअल लगाना है। अगर यह इंश्योरेंस व्यक्तिगत है तब , लेकिन यह अगर किसी संस्था या फिर कंपनी के नाम से है। तो हमें उस कंडीशन में Corporate का ऑप्शन लेना होगा।
यहां हमें बाइक या फिर स्कूटर का इंश्योरेंस करना है तो सबसे पहले मैं इंडिविजुअल के ऑप्शन पर क्लिक करूंगा इसके बाद एक नया इंटरफेस ओपन होता है।
बीमा का करने से पहले अब हो होगा e KYC
अब इस इंटरफेस में आप सबसे पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड का ऑप्शन देखेंगे।OVD ( OFFICIALLY VALID DOCUMENT ) अर्थात यहां पर आपको एक वैली डाक्यूमेंट्स का चयन करना होगा जहां आधार कार्ड और पैन कार्ड का ऑप्शन है अगर आप पैन कार्ड का ऑप्शन लेते हैं तो आगे जाकर यह प्रक्रिया और भी लंबी हो सकता है।इसलिए आप यहां पर धार कार्ड का ऑप्शन लेंगे और नीचे कस्टमर के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां पर आप डालेंगे। जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालते हैं आपसे एक परमिशन मांगा जाएगा आप ऊपर दी गई जो भी जानकारी है उसे सहमत है कि नहीं और जो भी डॉक्यूमेंट आपने सिलेक्ट किया है वह वैलिड है कि नहीं तो आप नीचे दी गई चेक बॉक्स पर चेक आउट कर देंगे। और नीचे केवाईसी वेरीफिकेशन के बटन पर क्लिक करेंगे।इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जिसका नाम है डीजी लॉकर यह सरकारी वेबसाइट है यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे और नीचे दी गई कैप्चा को भरेंगे,इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक ओटीपी जाएगा उसे आप यहां पर डालकर ईकेवाईसी करेंगे।



दूसरा तरीका यह है कि अगर ग्राहक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो इस कंडीशन में आप Aadhar Extraction का ऑप्शन देंगे और इस ऑप्शन पर जैसे ही आपके लिए करते हैं आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। यहां आपको तीन डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है।
  • ग्राहक के फ्रंट आधार कार्ड
  • ग्राहक के आधार कार्ड का पीछे
  • और ग्राहक का एक फोटो।
बीमा का करने से पहले अब हो होगा e KYC

ईतना डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद नीचे दी गई चेक बॉक्स को चेक अकाउंट करेंगे और उसके बाद KYC Verification क्या ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका ई केवाईसी वेरीफिकेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा और आप 5 सेकंड के पश्चात सीधे उसी पुराने पेज पर चले जाएंगे जहां से आप कस्टमर का पूरा जानकारी भरते हैं।इतना करने के बाद नए पेज पर ग्राहक का पूरा जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर Click करके बिमा को पूरा कर सकते है।


एक टिप्पणी भेजें
Close Ads