छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण प्रबंधन क्षेत्र एजेंसी इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा पारित कबीरधाम जिले के दो विकास खंडों में 20 माइक्रो वाटर सेड के सचिव पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।इस लेख के माध्यम से आपको इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी दिया जाएगा और यह लेख अगर आपको हेल्पफुल लगता है तो औरों को भी शेयर कीजिए ताकि जिन्हें जरूरत हो उन तक पहुंच सके। चलिए अब इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी जैसे कि आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, इसके अतिरिक्त चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी इस लेख में आपको दिया जाएगा।
पद का नाम :-
सचिव माइक्रो वाटर सेड कमेटी
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-
उपर्युक्त पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी 2023 से अंतिम तिथि के मध्य डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ राज्य मनरेगा तकनीकी सहायक के भर्ती हेतु यहाँ से करे आवेदन
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-
उपर्युक्त पद हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि की बात करें तो इसके लिए 24 फरवरी 2023 के शाम 5:00 बजे तक इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित है इस तिथि के पूर्वा अमिता को डाकिया फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में अपना आवेदन पत्र संलग्न करके निर्धारित पते पर प्रेषण करनी होगी।
वर्ग वार पदों की जानकारी :-
कबीरधाम जिले के दो विकास खंड 15 विकास खंड और वडाला विकासखंड के अंतर्गत कुल 20 वाटर सेड कमेटी हेतु सचिव पद की भर्ती होनी है यह भर्ती संविदा भर्ती होनी है। नीचे आपको दोनों विकास खंडों के अंतर्गत वर्ग वार पदों की जानकारी दी जा रही है साथ ही संबंधित नियुक्ति हेतु क्षेत्र का भी वर्णन नीचे किया गया है।
पंडरिया विकासखंड :-
क्रं. जलग्रहण समिति का नाम वर्ग का नाम पदों की संख्या
1. आगरपानी अनुसूचित जनजाति 1
2. भड़गा अनारक्षित 1
3. भेड़ागढ़ अनारक्षित 1
4. चांटा अन्य पिछड़ा वर्ग 1
5. डालामौहा अनुसूचित जाति 1
6. कामठी अनारक्षित 1
7. माठपुर अनारक्षित 1
8. मुनगाडीह अनुसूचित जनजाति 1
9. पंडरीखार अनारक्षित 1
10. पोलमी अन्य पिछड़ा वर्ग 1
11. पुटपुटा अनारक्षित 1
कुल पद 11
बोड़ला विकासखंड :-
क्रं. जलग्रहण समिति का नाम वर्ग का नाम पदों की संख्या
1. बोदलपानी अनुसूचित जनजाति 1
2. दादू टोला अनारक्षित 1
3. जामुन पानी अनारक्षित 1
4. झलमला अन्य पिछड़ा वर्ग 1
5. लरिया अनुसूचित जाति 1
6. मचियाकोन्हा अनारक्षित 1
7. मुड़वाही अनारक्षित 1
8. शीतल पानी अनुसूचित जनजाति 1
9. सोनवाही अनारक्षित 1
कुल पद 9
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव :-
उपर्युक्त पद हेतु आवेदक से शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के रूप में निम्नलिखित योग्यता निर्धारित की गई है।
मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड या मंडल से कक्षा 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय में पास हो, इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत का सदस्य हो और कंप्यूटर का ज्ञान रखता हो।
चयन प्रक्रिया
उपर्युक्त पद हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त 100% अंकों का 85% वेटेज लिया जाएगा।
- 1 से 2 वर्ष के अनुभव में 5 अंक,
- एक से 5 वर्ष के अनुभव में 10 अंक,
- 5 वर्ष से अधिक अनुभव में 15 अंक
माइक्रो सेड कमेटी सचिव पद के लिए किन-किन दस्तावेजों को संलग्न करें :-
- कक्षा दसवीं का अंक सूची,
- कक्षा बारहवीं का अंकसूची,
- रोजगार कार्यालय से पंजीकृत जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र,
- स्थानीय निवास प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- इसके अतिरिक्त कार्य अनुभव का अनुभव प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX