छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित में कुल 25 पदों की निकली भर्ती 2023 | Recruitment of a total of 25 posts in Chhattisgarh State Small Forest Produce Cooperative Union Limited | Govt jobs 2022 | सरकारी नौकरी इन इंडिया
छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2023
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के अंतर्गत कुल 25 पदों की निकली भर्ती। यह भर्ती छत्तीसगढ़ राज्य वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के अंतर्गत इंटर्नस पदों की भर्ती होनी है।इस आर्टिकल में इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी आपको देने का प्रयास रहेगा ताकि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि के भीतर् Walk-In-Interview में सम्मिलित हो सके।
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates ) :-
- विज्ञापन जारी होने का समय - 21 फरवरी 2023,
- साक्षात्कार का दिनांक और समय,
- 13 और 14 मार्च 2023 को सुबह 11:00 बजे,
- साक्षात्कार का परिणाम घोषित होने की तिथि 16 मार्च 2023,
- चयनित अभ्यर्थियों की उपस्थिति हेतु अंतिम दिनांक 31 मार्च 2023
पदों का विवरण वन वृत्त के अनुसार:-
क्रं. पद का नाम पदों की संख्या क्षेत्र का नाम जहां रिक्त पद उपलब्ध है
1. इंटर्न (संग्रहण) 4 सरगुजा, केशकाल, धर्मजयगढ़, दंतेवाड़ा
2. इंटर्न (लाख) 3 सूरजपुर, कटघोरा, धरमजयगढ़
3. इंटर्न (आयुर्वेद) 3 नारायणपुर, जगदलपुर, कांकेर
4. इंटर्न (मार्केटिंग) 5 दक्षिण कोंडागांव, कांकेर, जगदलपुर, सरगुजा, बिलासपुर
5. इंटर्न (प्रसंस्करण) 10 गरियाबंद, कटघोरा, पुर्व भानूप्रतापपुर, बीजापुर, मरवाही, धर्मजयगढ़, सूरजपुर, कवर्धा, दंतेवाड़ा, बलरामपुर
वेतन :-
- इंटर्न (संग्रहण) - 10000रू + इंसेंटिव
- इंटर्न (लाख) - 10000रू + इंसेंटिव
- इंटर्न (आयुर्वेद) - 15000 रू + इंसेंटिव
- इंटर्न (मार्केटिंग) - 15000 रू + इंसेंटिव
- इंटर्न (प्रसंस्करण) - 15000 रू + इंसेंटिव
शैक्षणिक योग्यता :-
उपर्युक्त अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है जो नीचे दी गई है।
1. इंटर्न ( संग्रहण ) :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर संस्था से बीएससी /कृषि /उद्यानिकी/ फॉरेस्ट्री/ बायोलॉजी स्नातक न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण
2.इंटर्न (लाख ) :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर संस्था से बीएससी/ कृषि /उद्यानिकी/ फॉरेस्ट्री/ बायोलॉजी स्नातक न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण
3.इंटर्न( प्रसंस्करण ) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर संस्था से बी.ई /बी टेक फूड टेक्नोलॉजी मैकेनिकल कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक जहां न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण
4.इंटर्न ( आयुर्वेद ) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर संस्था से बीएएमएस में स्नातक जहां न्यूनतम 50% अंकों के साथ अभ्यर्थी उत्तीर्ण
5.इंटर्न ( मार्केटिंग ) :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर संस्था से एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मार्केटिंग मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण
आयु सीमा ( AGE LIMIT ) :-
उपर्युक्त सभी पदों के लिए विभाग ने आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है।एक और बात अभ्यर्थी को ध्यान में रखने योग्य बात है आवेदक द्वारा शैक्षणिक योग्यता उत्तीर की गई वर्षों से अधिकतम 5 वर्ष तक के ही अभ्यर्थियों प्रयोग के पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया में अंकों का विभाजन :-
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता से प्राप्त अंकों का और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों का विभाजन निम्न अनुसार है
- शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त कुल अंकों का 80% अधिकतम
- जिले के मूल निवासी है 5
- साक्षात्कार 15 अंक
- इस पर 100 अंकों का विभाजन है।
आवश्यक दस्तावेज :-
निर्धारित तिथि मैं समय अनुसार उपस्थित आवेदकों को अपने जिले के वृत्त कार्यालय में नीचे दी गई सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है। इस दौरान आवेदक के पास सही दस्तावेज उपस्थित होना चाहिए,समिति द्वारा किसी भी दस्तावेज को गलत पाए जाने की स्थिति में अगर आवेदक की चयन प्रक्रिया निरस्त होती है तो उसकी जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
- हाई स्कूल प्रमाण पत्र की मूल प्रति और छाया प्रति,
- हायर सेकेंडरी एवं आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रति और छाया प्रति,
- छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी संबंधित जिले निवासी हेतु प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति,
- फोटो युक्त कोई सा भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट पैन कार्ड या कोई सभी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी की गई पहचान पत्र।.
- अनुभव प्रमाण पत्र।
- इसके अतिरिक्त अन्य दस्तावेज और उनके छाया प्रति
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ऑफिसियल लिंक - Click Here