GUJRAT NEW RTO 2023
RTO CODE क्या है ( WHAT IS RTO CODE )
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गुजरात के सभी आरटीओ कोड लिस्ट को आप को बेहतर तरीके से पेश करने की कोशिश किए हैं।कि कैसे आप गुजरात के किसी भी गाड़ी नंबर को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि यहां गुजरात के किस जिले के किसानों को उसे रजिस्ट्रेशन किया गया है।सांची आप उसके मालिक का भी नाम पता कर सकते हैं कि इस रजिस्ट्रेशन नंबर का मालिक कौन है। तो चलिए गुजरात के आरटीओ कोड को जानने से पहले आपको बता दें आखिर आरटीओ कोड होता क्या है।
गुजरात का आरटीओ कोड क्या है :-
दोस्तों आरटीओ कोड किसी भी गाड़ी का एक महत्वपूर्ण कोड नंबर होता है जैसे वर्तमान में भारत के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड ठीक वैसे ही सभी गाड़ी के लिए उनका रजिस्ट्रेशन नंबर यानि कंप्लीट रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य है। ऐसे में अब सवाल यह है कि आखिर आरटीओ कोर्ट को हम पहचानते कैसे हैं। किसी भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से हम या पता लगा सकते हैं कि यह गाड़ी भारत के किस राज्य से है और किस जिले से संबंधित है साथ ही इसके अलावा उसके मालिक का भी नाम पता कर सकते हैं।
उदाहरण - GJ25-MK0376
मैंने यह एक उदाहरण दिया है जहां,GJ का मतलब है गुजरात, वही 25 का मतलब है, गुजरात के एक जिला पोरबंदर, तो इस प्रकार हम किसी भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को देखकर यह जान सकते हैं कि यह किस जिले से रजिस्ट्रेशन किया गया है। तो चलिए आखिर आरटीओ कोड होता क्या है यह भी जान लेते हैं।
👉 ये भी पढ़े -: लता मंगेशकर की जीवन परिचय
WHAT IS FULL NAME OF RTO NO. RTO का पूरा नाम क्या है? आर.टी.ओ फुल फॉर्म इन हिंदी
RTO कोड्स को जानने से पहले जान लेते है, कि आखिर इसका फुल फॉर्म क्या होता है। इसका पूरा नाम - Regional Transport Office होता है, आरटीओ का हिंदी में अर्थ होता है क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जबकि इसका अंग्रेजी में Regional Tranport Office, होता है, जो भारत के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में होता है। और इस ऑफिस में वाहन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों से संबंधित कार्य किए जाते हैं। इन ऑफिस का संचालन सड़क परिवहन भारत सरकार और राज्य मंत्रालय के द्वारा किया जाता है।
RTO नंबर क्या है ?
गुजरात आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत होने वाले महत्वपूर्ण कार्य
| आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत किन कार्य किया जाता है
- लर्निंग लाइसेंस,
- परमानेंट लाइसेंस,
- डुप्लीकेट लाइसेंस ,
- नए कंडक्टर का लाइसेंस डुप्लीकेट कंडक्टर का लाइसेंस डुप्लीकेट लाइसेंस,
- वाहन के दूसरे वर्ग का जोड़,
- ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव,
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट,
- कंडक्टर के लाइसेंस का नवीनीकरण,
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण,
- फैंसी नंबर प्लेट जारी करना,
- आरसी का नवीनीकरण,
👉 ये भी पढ़े -: जाने मध्यप्रदेश में कुल कितने RTO कोड - नए पंजीकरण चिह्न का पुनः असाइनमेंट,
- नए वाहन का पंजीकरण,
- परिवहन वाहनों के लिए परमिट,
- वित्त हाइपोथैकेशन समझौता,
- वाहन के स्वामित्व का स्थानांतरण,
- अन्य राज्य में वाहन पंजीकरण के लिए एनओसी जारी करना
यह भी जाने : हरियाणा RTO कोड लिस्ट 2023
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX