HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2023 : कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदुर के समीप स्थित ग्राम सेमरहा में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन


जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2023 :

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2023 

अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदुर के समीप स्थित ग्राम सेमरहा में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस लेख में चलिए जान लेते हैं किन खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं साथ ही क्या इसकी एंट्री फीस है और कब इसका प्रारंभ होगा और समापन की तिथि क्या है। इसके साथ ही कितने श्रेणी में इनाम रखा गया है सब कुछ इस लेख के माध्यम से आपको बिंदुवार जानकारी दीजिए दिया गया है।

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2023 का प्रारंभ कब होगा - 

दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को होगा। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ में क्षेत्र के सभी पंचायत स्तरीय अधिकारी मौजूद होंगे।

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कब होगा -

 दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 6 मई 2023 दिन शनिवार को होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान दिनेश चंद्रवंशी उपाध्यक्ष प्रदेश कबड्डी संघ एवं अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ कवर्धा। एवं अध्यक्षता श्रीमती भावना बोहरा मंत्री प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा।

विशिष्ट अतिथि -

  • श्रीमती सुमीर पुषाम जिला सदस्य,
  • श्रीमती कल्याणी मंडावी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4
  • श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5
  • श्रीमान श्यामू सिंह धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत खाम्ही
  • श्रीमान अंजूरी सिंह ओट्टी उप सरपंच ग्राम पंचायत खान एवं समस्त सरपंच गण।

ईनामों का विवरण-

दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 4 ईनामों का विवरण समिति के द्वारा दिया गया है-

प्रथम पुरस्कार-

11111 रुपए एवं ट्रॉफी
द्वारा - श्रीमान दिनेश चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष राज्य कबड्डी संघ एवं अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ कवर्धा।

द्वितीय पुरस्कार-

7777  रुपए एवं ट्रॉफी
द्वारा  -  बीजेपी युवा मोर्चा कुकदुर

तृतीय पुरस्कार - 

 5555  रुपए एवं ट्रॉफी
द्वारा - श्रीमती कल्याणी मंडावी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4

चतुर्थ पुरस्कार -

3333  रुपए एवं ट्रॉफी
द्वारा - श्रीमती दीपा पप्पू धर्म जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5

अन्य इनाम - 

  • मैन ऑफ द मैच ₹500 - मोहन परस्ते ( छत्तीसगढ़ पुलिस ),
  • बेस्ट रेडर ₹500 प्रमोद धुर्वे ( यूट्यूबर ),
  • बेस्ट डिफेंडर ₹500 ( हार्दिक कंप्यूटर ),
  • बेस्ट ऑलराउंडर ₹500 ( नीरज कुमार धुर्वे ),
  • मैन ऑफ द सीरीज ₹500 रमह्ऊ धुर्वे ( छत्तीसगढ़ पुलिस ) 


एक टिप्पणी भेजें
Close Ads