छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस घोषणा पत्र 2023
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी अपनी-अपने घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं इसी बीच प्रदेश की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिसके प्रतीक चिन्ह हल चलाता किसान ने प्रदेश की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक के युवा प्रत्याशी श्री रविचंद्रवंशी द्वारा जनता के हित में 10 महत्वपूर्ण घोषणाएं की है जिसे निम्नलिखित बिंदुवार दी गई है
- क्षेत्र के सभी गन्ना उत्पादक किसान जो दोनों शक्कर कारखाने में शेयर लेना चाहेंगे सभी को शेयर दिलाएंगे साथ ही सभी किसानों को रियायती दर पर ₹100 किलो शक्कर प्रति शेयर दिलाएंगे।
- क्षेत्र में बढ़ती गाने की उत्पादकता को देखते हुए कुंडा दमापुर क्षेत्र में एक नया शक्कर कारखाना खुलवा आएंगे साथी किसानों को गाना विक्रय राशि 15 दिनों में लाभांश में बोनस की राशि कारखाना बंद होने की 15 दिवस में दिलाएंगे.
- वनांचल क्षेत्र के आदिवासी बैगा परिवार को सामुदायिक वन अधिकार पट्टा का वितरण करेंगे साथ ही वनांचल ग्राम चियादाढ में हाई स्कूल व कोदवागोड़ान में पुलिस चौकी व कॉलेज खुलवाएंगे,
- पंडरिया व पंडित रवि नगर में भव्य गार्डन व नगर चौपाटी व्यवस्था की शुरुआत होगी,
- क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को जो प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है उसको दुरुस्त किया जाएगा,
- संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण व मरम्मत का कार्य किया जाएगा और सुविधाजनक सड़क उपलब्ध किया जाएगा,
- सुतियापाठ बांध के पानी पर पहला अधिकार लोहार वीरेंद्र नगर क्षेत्र के किसानों को है इसलिए सुतिया पाठ बांध का पानी सर्वप्रथम हमारे लोहार वीरेंद्र नगर क्षेत्र के किसान भाइयों को ही दिया जाएगा साथ ही वीरेंद्र नगर में कॉलेज खोला जाएगा और 20 बिस्तर का अस्पताल खोला जाएगा,
- दामापुर में आईटीआई कॉलेज मोहगांव को उप तहसील सहित 10 दसरंगपुर में कॉलेज खोला जाएगा,
- यह भी जाने :- बीजेपी का घोषणा पत्र
- क्रांति बांध नहरीकरण कर विस्तारीकरण करते हुए पवनी माह का बागरा नरौली क्षेत्र के पूरे किसान भाइयों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा साथ ही भोपाल जिला से नहर का विस्तारीकरण कर बकराए टोला की और वह घोघरा डायवर्सन जलाशय का विस्तारीकरण कर पालनसारी व अधियारखोर से आगे की ओर किया जाएगा।
- मरका क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए मरका में सहकारिता बैंक का स्थापना किया जाएगा
उपर्युक्त घोषणा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से किसान पुत्र शिक्षित संघर्ष व युवा प्रत्याशी रवि चंद्रवंशी के द्वारा किया गया है।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX