एबीवीपी नगर इकाई कुई कुकदुर का नगर कार्यकारणी की घोषणा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कुई कुकदुर की नवीन कार्यकारणी की घोषणा मां चंडी की पावन धरा में किया गया। जिसमें कबीरधाम के जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी मुख्य वक्ता रूप में उपस्थित रहे, तुषार चंद्रवंशी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास, सैद्धांतिक, कार्यपद्धति व सक्षम इकाई जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि एबीवीपी छात्रों का सबसे बड़ा संगठन है। संगठन विद्यार्थियों की समस्याओं के निस्तारण के साथ साथ राष्ट्रहित, युवा हित, छात्र हित समाज सेवा के कार्यों में भी आगे बढ़कर कार्य करता आ रहा हैं । एबीवीपी के प्रदेश कार्यकरिणी तुलसी यादव ने परिषद के आयाम कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र का अधिकार है कि वह अपने व्यक्तित्व का विकास कर बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकार के सभी शैक्षणिक संसाधनों का उपभोग करें। राजेश पनरिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में नेताओं को नहीं महापुरुषों को आदर्श माना जाता है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिसरों में विभिन्न मुद्दों पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन कर अपनी समस्याओं को उचित मंच अथवा स्थान तक पहुंचाते हैं नवनियुक्त दायित्वववान कार्यकर्ता है।
- नगर मंत्री - तुलसी यादव
- नगर उपाध्यक्ष - बिसेन धुर्वे
- नगर सह मंत्री - शिव कुमार धुर्वे ,राहुल बघेल,श्री राम नायक,जागेश्वर पटेल
- शोशल मीडिया प्रमुख - पवन कुंभकार,विकाश श्रीवास
- राष्ट्रीय कला मंच - द्रोपति परस्ते , कृष्णा निषाद
- महा विद्यालय प्रमुख - सहोद्रा माठले, दीपक कुमार
- नगर क्रीड़ा प्रमुख - अश्विनी धुर्वे,प्रतिमा पंद्राम ,शोभा रानी
- छात्रावास प्रमुख - संजय
- विद्यालय प्रमुख - राहुल,पवन कुंभकार।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX