ब्रेकिंग न्यूज़ कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा मे घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत | घर में आग लगने से परिवार के तीन लोगों हुए आज के हवाले
ब्रेकिंग न्यूज़ :-
ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत कुकदुर थाना के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा में रात को अचानक एक झोपड़ी में आग लगे जिससे ए तीन लोगों की मृत्यु हो गई इस पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साइ ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी को उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर कलेक्टर जन्मे जय महोबे और एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने देर रात शाम तक आगजनी स्थल पर पहुंचे और पीड़ित के परिवार जनों को श्रद्धांजलि योजना के तहत सहायता राशि दिलाने की बात कही राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत ₹20000 की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर कलेक्टर ने एसडीएम और एसडीओपी को आगजनिक घटना की बारी की कथा घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन जांच के निर्देश दिए हैं अवलोकन के दौरान कलेक्टर और सपा ने आगजनी की घटना से प्रभावित पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर घटना पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की कलेक्टर के निर्देश पर पंडरिया जनपद सीईओ द्वारा घटना से प्रभावित परिजनों को श्रद्धांजलि योजना के तहत सहायता राशि दी गई तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत ₹20000 की कलेक्टर ने तहसीलदार को पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर आरबीसी 6(4 ) के तहत प्रकरण बनाने की निर्देश दिए हैं साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया भी चालू की गई है।
मृतकों का नाम बुधराम बैगा और उनकी पत्नी हिरमातीन और उनके पुत्र जोनहुराम बैगा है।
इसके अलावा इस संवेदनशील घटना के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।
डॉ रमन सिंह ने कहा है " ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें "