कवर्धा : पुटपुटा में मड़ई मेला का आयोजन | छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
February 24, 2024
प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा के दिन भारत के कई क्षेत्रों में मेले का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में कबीरधाम जिले के पंडरिया तहसील के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के आश्रित ग्राम कुकदुर के अंतर्गत आने वाले गांव पुटपुटा में भव्य तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। इस मौके पर क्षेत्र के सभी लोगों ने इस अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। साथ ही साथ इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथियों का विवरण नीचे दिया गया है।
मुख्य अतिथि:-
श्री रतिराम भट्ट ( मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी),
बसंत वटिया( महामंत्री भारतीय जनता पार्टी),
यशवंत श्रीवास ( मंडल उपाध्यक्ष कुकदूर )
राजेश धुर्वे (महामंत्री अ नुसूचित जन जाति), राकेश पन्द्रमा , रेखा वार्वे ( सरपंच ), संतोष धुर्वे , विष्णु धुर्वे (पंच)