महतारी वंदन आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें 2024
जैसे कि आप सभी लोगों को पता है की महतारी वंदन योजना के लिए प्रथम चरण की अंतिम तिथि तक सभी महिलाओं में काफी उत्साह के साथ आवेदन भर गया। अब ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि आखिर हम अपने आवेदन की स्थिति को कैसे चेक कर सकते हैं और आपका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं सब चीज इस लेखी के माध्यम से आपको नीचे बिंदुवार जानकारी दी गई।
प्रथम चरण में महतारी वंदन योजना के लिए कुल कितने आवेदन भरे गए How many applications were filled for Mahtari Vandan Yojana in the first phase?
तो बता दे छत्तीसगढ़ प्रदेश में महतारी वंदन योजना के लिए 5 फरवरी 2024 को ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया था और 20 फरवरी 2024 को इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी स्थिति तक प्रदेश में कुल 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है।
उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे प्रति माह मिलने वाले ₹1000 से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरत को पूरा करने के साथ पारिवारिक जरूरत को पूरा करने में मदद कर सकेंगे।
महतारी वंदन योजना में जिलेवार की गई आवेदन ( District wise applications made in Mahtari Vandan Yojana ) :-
महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेश के सभी जिलों में नीचे दी गई सूची के अनुसार आवेदन की गई है-
रायगढ़ जिले में 313379 आवेदन
जांजगीर-चांपा में 288939
बलरामपुर में 2111985
बलौदा बाजार में तीन लाख 49681
कोंडागांव में 136680
कवर्धा में 254876
सूरजपुर में 214567
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 95 हजार 89
गरियाबंद में 19462
बेमेतरा में 263711
सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 1989163
रायपुर में 563413
राजनांदगांव में 258198
शक्ति में 2111282
खैरागढ़ छोरी खदान गंडई से 114713
मुंगेली से 2522046
बालोद से 257268
दंतेवाड़ा से 56636
धमतरी से 273019
जयपुर से 229631
कोरबा से 3 लाख 8363
कांकेर से 247109
बस्तर से 190357
दुर्ग से चार लाख 21701
महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से 105844
बिलासपुर से चार लाख 12716
सरगुजा से 249129
कोरिया से 61907
सुकमा से 52324
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 95982
महासमुंद से 346953
नारायणपुर से 27503
बीजापुर से 35465
महतारी वंदन योजना में की गई आवेदन की स्थिति को चेक कैसे करें ( How to check the status of application made in Mahtari Vandan Yojana ):-
दोस्तों अगर आपने भी महतारी वंदन योजना के लिए निर्धारित तिथि के अंतर्गत अगर प्रथम चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन या पंचायत या आंगनबाड़ी के माध्यम से आवेदन किया है तो कैसे आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं, तो आपको नीचे दी गई बिंदुओं का अनुसरण करना होगा और बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनट में आप अपने मोबाइल से अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
- आवेदन की स्थिति को चेक करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर आपको क्लिक करना होगा उसके बाद आपको महतारी वंदन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जैसे ही आप महतारी वंदन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर आते हैं तो यहां पर आपको पहले ही विंडो में देखने के लिए मिल जाता है आवेदन की स्थिति यहां पर आप क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आप आवेदन की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यहां नीचे दिए गए चित्र अनुसार एक नया चित्र आपको देखने के लिए मिलता है यहां पर आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए अपने आवेदन करते समय जो मोबाइल नंबर दिया था वह मोबाइल नंबर आप डाल सकते हैं या आपके पास मोबाइल नंबर आपको याद नहीं है या आपने किस मोबाइल नंबर को डाल रखा है अगर आपको पता नहीं है तो यहां पर आप अपने आधार नंबर को भी डालकर आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
- ऊपर दी के चित्र के अनुसार अगर आप अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे देगी कैप्चा को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपकी एप्लीकेशन से संबंधित सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगा। जैसे की पंजीयन क्रमांक ,आवेदक का नाम, पति का नाम, आवेदन दर्ज लेवल, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम, आंगनबाड़ी द्वारा जांच की स्थिति और सुपरवाइजर द्वारा जांच की स्थिति आप चाहे तो इस आवेदन को प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX