पीएम विश्वकर्मा योजना : पीएम विश्वकर्म योजना के लिए कुकदूर मंडल से यशवंत श्रीवास को मंडल संयोजक बनाया गया
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024
जैसे कि आप सभी लोगों को पता है कि हाल ही में पूरे भारत के लिए विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम विश्वकर्म योजना का शुभारंभ किया गया है। तो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिलेवार पीएम विश्वकर्म योजना हेतु मंडल संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति की गई है चलिए जान लेते हैं कबीरधाम जिले में चयनित सभी मंडल संयोजक और सहसंयोजक के नाम को।
पीएम विश्वकर्म योजना के लिए कबीरधाम जिले में मंडल संयोजक और संयोजन की सूची (List of Mandal Coordinator and Coordinator in Kabirdham District for PM Vishwakarma Scheme)
क्रमांक मंडल नाम. मंडल संयोजक और सहसंयोजक का नाम
1. कवर्धा शहर ऋषिकेश वैष्णव,मनहरण कौशिक कवर्धा
2. कवर्धा ग्रामीण भारत वर्मा,आत्मा दास मानिकपुरी
3. पिपरिया मनोज पाली, टुकेश्वर साहू
4. भोरमदेव रमेश यादव, लालाराम साहू
5. बोडला रूप सिंह धुर्वे,पूर्वाराम नागेश
5. रेगाखार जंगल रवि मरावी,जीवन मानिकपुरी
6. सहसपुर लोहारा धर्मेंद्र कुंभकार, प्रभु पटेल
7. पंडरिया तेज प्रताप बाबा,बालमुकुंद धावलकर
8. पांडातराई रवि कैलाश चंद्रवंशी,शेषनारायण चंद्रवंशी
9. कुकदूर यशवंत श्रीवास,नंदराम मरकाम
10. कुंडा शेखर चंद्रवंशी,राजू श्रीवास
11. दुल्लापुर बाजार सुरेंद्र साहू अजय कुमार संजय चंद्रवंशी
12. इंदौरी संजय चंद्रवंशी,बलराम साहू
13. रणबीरपूर मनोज वैष्णव,गिरधर साहू