छत्तीसगढ़ : महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी किया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी | महतारी वंदन योजना की राशि को अपने मोबाइल में कैसे चेक करें

* " ज्ञान की बात " *
0
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी किया  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी | महतारी वंदन योजना की राशि को अपने मोबाइल में कैसे चेक करें

महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त की राशि आई महतारियों के खाते में 

Mahtari Vandan Yojana ki pahli Rashi kab aaegi, mahtari Bandhan Yojana 2024, mahtari Vandan Yojana ki Paisa khate mein aaya Ki nahin Kaise dekhen, mahtari Vandan Yojana,cg yojna, mahtari Vandan Yojana cg , fast installment mahtari Vandan Yojana

 महतारी वंदन योजना की राशि पाकर महिलाओं में खुशी :- 

अपना बैंक का खाता खुलवाने के बाद हर दिन कुछ रुपये बचत करने और खाते में जमा करने की सोचने वाली लता आज खुश है...दरअसल उनकी खुशियों के पीछे की वजह यह है कि मोदी की गारंटी के तहत हर माह खाते में महतारी वंदन योजना की राशि आने की गारंटी होगी। कुछ ऐसा ही विश्वास द्वासा बाई, कैलाश बाई और सुकृता, यामिनी कश्यप का भी है कि मोदी की गारंटी के तहत हर महीने एक हजार रुपये उनके खाते में आएंगे,इस रकम से उनकी आवश्यक जरूरतें पूरा होंगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत करते हुए सभी पात्र महिलाओं के खाते में ऑनलाइन राशि भेजे जाने से महिलाओं में न सिर्फ उत्साह का माहौल है, अपितु आर्थिक रूप से सशक्त होने की नई आशा भी जगी है। कटघोरा ब्लॉक के ग्राम कसाइपाली की सुकृता बाई और यामिनी कश्यप ने बताया कि उन्होंने अपना आवेदन जमा किया था,तब से खाते में राशि आने का इंतजार था। आज प्रधानमंत्री ने सभी के खाते में पैसे भेजे हैं। यह एक हजार की राशि हमारे बहुत काम आएगी। उन्होंने बताया कि घर मे छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी कुछ रुपयों की आवश्यकता पड़ती रहती है, कई बार ऐसा भी वक्त आता है जब अपनी जरूरतों के लिए दूसरों से पैसे मांगने तक कि नौबत आ जाती है। महतारी वंदन योजना से हर माह पैसे मिलेंगे तो निश्चित ही यह रकम खाते में जमा होती रहेगी और हम अपनी जरूरत के मुताबिक पैसे निकाल सकेंगे। इस तरह यह पैसा हमारी बचत के साथ सुरक्षित भी है और हमारी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार भी।

ग्राम देवरी की द्वासा बाई ने बताया कि यह एक हजार रुपए उनके बहुत काम आएंगे। वृद्ध हो चुकी द्वासा बाई का कहना है कि पति रोजी-मजदूरी करते हैं, किसी तरह से घर चलता है। अब खाते में पैसा आने से घर के लिए कुछ जरूरी सामान खरीद पाएगी। ग्राम घना डबरी की 65 वर्षीय वृद्ध श्याम बाई का कहना था कि उन्हें पेंशन भी नहीं मिलती थी, वह अपनी बेटी लता के पास रहती है। एक हजार रुपए हर माह मिलने से उन्हें इस बात का विश्वास हो गया है कि वह जरूरत पड़ने पर खुद के लिए कुछ सामान खरीद सकेगी और वक्त जरूरत पर अपनी बेटी और नातिन की मदद भी कर सकती है। बांकीमोंगरा की गोमती साहू, घना कछार की कुंती महंत का कहना था कि महिलाओं के विषय में सरकार ने सोचा और उनके खाते में राशि दी, यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। हम सभी इस पैसे का सदुपयोग करेंगे। महिलाओं ने महतारी वंदन योजना लागू किए जाने और खाते में रुपये भेजे जाने पर इसे मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा दी गई गारंटी पूरा होने पर उनका आभार भी जताया है। गौरतलब है कि प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं और कोरबा जिले में 2 लाख 95 हजार 405 महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!