शराबियों के लिएखुशखबरी : शराब दुकानों में होने जा रही है, एक नई सुविधा जानकार चौक जायेंगे
शराब दुकानों में कैशलेस भुगतान की सुविधा :-
छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार मदिरा प्रेमियों के लिए एक नई सुविधा का शुभारंभ करने जा रहा है जो है शराब दुकानों में कैशलेस भुगतान की सुविधा जी हां आपने बिल्कुल सही सुना लंबे समय से यह शिकायत शराब प्रेमियों को था कि दुकानदार शराब को जो है अधिक दामों में बेच रहा है करके तो ऐसे में शान द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि में जो दुकानदार शराब की बिक्री करते थे उसे पर रोक लग जाएगी और शराब प्रेमियों में असंतोष काम होगा। वर्तमान में शराब की बोतलों के ऊपर एक कर कोड होता है उसे स्कैन करके भुगतान किया जाता है जिस दुकानदार भी अधिक दाम में बेच दिया जाता है। इसके अलावा हाल ही में शराब के दामों में बढ़ोतरी होने से चीलहरों की समस्या काफी देखने को मिल रहा है, इस कैशलेस सुविधा से चिलहरों की समस्या भी खत्म हो जाएगा।
अगर मदिरा दुकान में कैशलेस की सुविधा आरंभ हो जाती है तो इससे भीड़ भी काम हो जाएगा। इससे मदिरा प्रेमियों को मदीना लेते समय समय की बचत हो जाएगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विष्णु देव साय साइन की सरकार की प्रथम प्राथमिकताएं की सभी शासकीय विभागों में अधिक से अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है और कैशलेस सुविधा भी अधिक दामों में बेचे जाने वाले गलत कदम पर अंकुश लग जाएगा। शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सुविधा विदेशी मदिरा की प्रीमियम दुकानों में प्रारंभ की जाएगी इसमें सफलता मिलने पर से अन्य दुकानों में भी प्रारंभ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस व्यवस्था को लागू करने की पहल की गई है बैंकों से दुकान वार कर कोड प्राप्त किया जा रहा है और प्रत्येक मदिरा दुकान के भारत से चस्पा किया जाएगा।