बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

* " ज्ञान की बात " *
0

 बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

आधार - खाता सीडिंग स्टैटस कैसे चेक करे अपने मोबाईल से :-

दोस्तों जैसे कि आप सभी लोगों को पता है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश की सभी ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 21 वर्ष हो और विवाहित हो उन्हें प्रतिमा ₹1000 महतारी वंदन योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है। ऐसे में हम सभी लोग परेशान हैं कि इस योजना का लाभ कैसे लें और जब इस योजना के लिए आवेदन किया जाता है तो वहां पर बताया जाता है कि आपका जो अकाउंट नंबर है वह बैंक से सिडींग हो , पर क्या आपको मालूम है कि आपका जो बैंक अकाउंट है वह आपके आधार नंबर से सीडिंग है कि नहीं? तो इसी टॉपिक के ऊपर आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनट में यह जांच कर पाएंगे कि आपका जो अकाउंट नंबर है वह आपका आधार नंबर के साथ सीडिंग है कि नहीं।

कौन सा खाता आधार नंबर से सीडिंग है कैसे चेक करें ( How to check which account is seeded with Aadhaar number?):-

दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल से ही यह जांच करना चाहते हैं कि आपका जो खाता नंबर है वह आपके आधार नंबर से सीडिंग है कि नहीं, तो चलिए आपको हम बिंदुवार वह तरीका बताते हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल से इस स्टेटस को चेक कर पाएंगे। बिना किसी शुल्क के और बिना बैंक जाए। इस स्टेटस को जानने के लिए आपको नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करना होगा

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा और उसे ब्राउज़र के सर्च बार में आपको टाइप करना होगा UIDAI ( UNIQUE IDENTIFICATION AUTHORITY OF INDIA) जब आप अपने ब्राउज़र के सर्च बार में यह टाइप करके अगर सर्च करते हैं तो आपको नीचे दिए गए चित्र के अनुसार पहले ही नंबर पर इसका आधिकारिक वेबसाइट आपको देखने के लिए मिल जाता है यहां पर आपको जाना है।

बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

2. जैसे ही दोस्तों आप इस उपयुक्त दिए गए चित्र के अनुसार अगर आप यूआईडीए के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते हैं तो यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने के लिए मिल जाते हैं यहां पर आप नीचे दिए गए चित्र के अनुसार दिखेंगे तो Aadhar Service का ऑप्शन दिखाई देता है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको अलग-अलग ऑप्शन नीचे दिए गए चित्र के अनुसार दिखाई देने लग जाएगा।

बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

3. अब जैसे ही दोस्तों आप  Aadhar Service के ऑप्शन को क्लिक करते हैं तो आपको नीचे एक ऑप्शन देखने के लिए मिलता है Aadhar Linking Status इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।

बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

4. अब जैसे ही दोस्तों आप Aadhar Linking Status के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया विंडो ओपन होता है जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देता है लेकिन हमें जो है अभी जानना है कि हमारा जो बैंक अकाउंट है वह हमारे आधार के साथ सीडिंग है कि नहीं, तो इसे जानने के लिए आपको इसी विंडो में एक ऑप्शन देखने के लिए मिलता है Bank Seeding Status का, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।

बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

5. अब दोस्तों जैसे ही मैं ऊपर बताए गए बिंदुओं का अनुसरण करते हुए अगर Bank Seeding Status के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होता है जहां आपको अपना आधार नंबर डालना होता है और नीचे राइट साइड दिए हुए कैप्चा को फील करके Login With OTP के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी जाएगा उसे ओटीपी को आपके यहां डालना होगा जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। और Loging के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

6. अब जैसे ही दोस्तों आप जो है अपना ओटीपी डालकर यहां लोगों हो जाते हैं तो आप जो है सफलता पूर्वक अपने आधार कार्ड पर यहां पर लॉगिन हो जाते हैं यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलता है जैसे कि आप यहां से अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं साथ ही अपने आधार कार्ड में एड्रेस को भी अपडेट कर सकते हैं इसके अलावा भी आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा फिलहाल हम इस आर्टिकल में जो जानना चाहते हैं उसे हम आपको बता देते हैं तो इसी पेज पर आपको एक ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है बैंक सीडिंग Status का , 

बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

इस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं, तो दोस्तों आपके सामने कुछ इस टाइप से लिख कर आता है congratulation your Aadhaar Bank mapping has been done तो दोस्तों इस तरह से जब लिखकर आता है तो इसके नीचे कुछ और भी आपको देखने के लिए मिल जाता है जैसे कि आपका आधार नंबर उसका लास्ट चार अंक यहां पर आपको दिखाई देगा इसके अलावा आपका कौन सा बैंक आपका आधार कार्ड के साथ Seeding सेटिंग है और आपका जो आधार नंबर है वह कब इस बैंक के साथ Seeding हुआ है वह सब चीज आपके यहां देखने के लिए मिल जाता है। दोस्तों यहां पर आप देख सकते हैं बैंक और आधार का जो Seeding Status वह यहां पर एक्टिव दिखाई दे रहा है और ग्रीन कलर में है अगर यही पर आपका जो बैंक है अगर वह आधार के साथ Seeding नहीं होता तो यहां पर इन एक्टिव लिखकर आता। तो इस तरह से दोस्तों मैं आपको यहां पर पूरा तरीका बताया है कि कैसे आप अपने मोबाइल से ही बिना बैंक जाएं या बिना किसी शुल्क की यह जांच कर सकते हैं कि आपका जो आधार कार्ड है वह किस बैंक के साथ Seeding है। अब दोस्तों इसी स्टेटस को चेक करने के लिए यहां पर जो जरूरी चीज हैं वह मैं आपको यहां पर नीचे बताने वाला हूं।

बैंक आधार सीडिंग को मोबाइल में कैसे चेक करें | How to check bank aadhaar seeding in mobile | महतारी वंदन योजना का पैसा न आए तो फटाफट करे ये काम तुरंत आएंगे पैसे

दोस्तों अगर आप जो है अपने आधार कार्ड यानी आपके आधार नंबर के साथ सीडिंग बैंक अकाउंट की डिटेल जानना चाहते हैं तो आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तभी आप इसे चेक कर पाएंगे अन्यथा आप इसे चेक नहीं कर पाएंगे साथ ही दोस्तों मैं आपको एक चीज और अभी तक नहीं बताया है वह यह है अगर आपके पास एक से अधिक बैंकों में आपका खाता खुला हुआ है तो ऐसी स्थिति में आपका जो आधार के साथ बैंक लिंक वाला जो स्टेटस है वह मात्र एक ही बैंक के साथ हो सकता है तो आपको किस बैंक को आपका आधार कार्ड के साथ लिंक करना है वह आपके ऊपर निर्भर करता है आप चाहे तो आपके पास जो भी बैंक अकाउंट है एक से अधिक उनमें से किसी एक अकाउंट नंबर को आप अपने आधार के साथ Seeding करा सकते हैं।


तो दोस्तों इस तरह से आपने देखा कि अगर आपके मोबाइल नंबर में आपका आधार नंबर लिंक है तभी आप जो है अपने बैंक के आधार सीडिंग को चेक कर पाएंगे, लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने बैंक के आधार सीडिंग को चेक नहीं कर पाएंगे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर को लिंक करना होगा इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपने आधार से लिंक कर सकते हैं इसके बाद ही आप इसे चेक कर पाएंगे।

#mahtari vandan yojna # bank seeding status #aadharseeding

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!