Mahtari Vandan: महतारी वंदन योजना का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें | महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखें
Mahtari Vandan: महतारी वंदन योजना का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें | महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखेंमहतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखें :- |
Mahtari vandan Yojana, CG mahtari Vandan Yojana, mahtari vandan Yojana online application, mahtari vandan Yojana CG state gov.in loging, mahtari vandan Yojana form, Mata re vandan Yojana last date
दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महतारी वंदन योजना की शुभारंभ छत्तीसगढ़ के ऐसे विवाहित महिला जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो उन्हें सीधे उनके खाते में ₹1000 प्रति माह देने की इस योजना का शुभारंभ किया है। और यह योजना की पहली राशि 10 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य के सभी पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया गया था। लेकिन अगर आप ऑनलाइन इसके भुगतान भुगतान स्थिति को देखना चाहते हैं अपने मोबाइल में तो आपको नीचे दिए गए सभी बिंदुओं का अनुसरण करना होगा जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से महतारी वंदन योजना में दिए जाने वाले पैसे का स्टेटमेंट देख सकते हैं।
महतारी वंदन योजना का स्टेटमेंट कैसे देखें ( How to see the statement of Mahtari Vandan Yojana ):-
दोस्तों अगर आप महतारी वंदन योजना के भुगतान स्टेटमेंट को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए बिंदुओं में शरण करना होगा-
- इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक यहां पर दी गई है आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट उसके आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
- जैसे ही आप महतारी वंदन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर आते हैं,तो यहां पर आपको कुछ इस टाइप का इंटरफेस दिखाई देता है जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखें - ऊपर दी गई चित्र के अनुसार अगर आप यहां पर आ चुके हैं तो यहां पर एक ऑप्शन आपको देखने के लिए मिल जाता है आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का , इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखें |
- अब जैसे ही दोस्तों आप जो है आवेदन और भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको नीचे के चित्र के अनुसार अपने चित्र दिखाई देता है जहां पर आपको आपका लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर जो आपने फॉर्म भर के समय दे रखा है या फिर अपना आधार कार्ड नंबर यहां पर डालना होगा और नीचे दिए कैप्चा कोड डालकर सबमिट करते हैं तो आपको एक नया इंटरफेस दिखाई देगा।
महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखें |
- आपका पंजीयन क्रमांक है जिसे लाभार्थी नंबर भी कहा जाता है।
- आवेदक का नाम जिसके नाम से आवेदन किया गया है।
- आवेदक के पति का नाम।
- आवेदन दर्ज लेवल अर्थात आवेदन आंगनबाड़ी या फिर सचिव सरपंच या आवेदन के द्वारा स्वयं डाली गई है वह आपके यहां देखने के लिए मिल जाता है।
- आंगनबाड़ी केंद्र का नाम
- सुपरवाइजर द्वारा जांच की स्थिति
- भुगतान की स्थिति -
भुगतान की स्थिति में देखेंगे आपको किस माह का भुगतान किया गया है वह आपके यहां देखने के लिए मिल जाता है साथ यहां पर महतारी वंदन योजना की जो राशि है वह 1000 है या 500 आपके खाते में वह भी दिखाई देगा अगर आप आवेदन करते समय पेंशन वाले ऑप्शन पर टीक लगाया होगा तो आपको ₹500 मिलेगा नहीं तो आपको ₹1000 यहां पर मिलेगा साथ ही इसके अलावा आपके यहां पर की देखने के लिए और मिल जाता है कि आपकी किस बैंक अकाउंट में यह जो पेमेंट है वह जा रही है यहां पर लास्ट चार अंक आपको दिखाई देंगे जिससे आप पता लगा सकते हैं क्या आपके किस खाते में इसका जो भुगतान है वह हो रही है तो इस तरह से दोस्तों आपको प्रत्येक माह का यहां पर एक स्टेटमेंट जैसा View दिखाई देता है।महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति कैसे देखें