Chhattisgarh News: CG में एक भर्ती परीक्षा हुई स्थगित | छत्तीसगढ़ भर्ती परीक्षा हुई स्थगित
मई 23, 2024
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण परिषद लोक शिक्षण संचालनालय ( Speedwriting and Typography Computer Skills Training Council Directorate of Public Instruction ):-
CG Bharti, cg yojna,cg jobs,cg jobs exam,cg admit, computer typing test,skill test exam
छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन एवं मुद्र लेखन कंप्यूटर परीक्षा होना था लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया को भी भाग ने किसी अपरिहार्य कारणों से अभी स्थगित कर दी गई है यह कौशल परीक्षा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन एवं मूत्र लेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा परिषद लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नया रायपुर द्वारा आयोजित किया जाना था , लेकिन इस हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर मुद्र लेखन के विभिन्न गति की डिप्रेशन प्रति घंटा के मन से कौशल परीक्षा प्रदेश के चार संभागों में आयोजित होना था जो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में क्रमशः 26 May 2024 2 जून 2024, 9 जून 2024 और 16 जून 2024 को आयोजित होना था लेकिन यह भर्ती परीक्षा अब आगामी आदेश तक स्थगित है।
इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई पीडीएफ को डाउनलोड करके आप ले सकते हैं या फिर आप नीचे दी गई वेबसाइट का सीधा अवलोकन कर सकते हैं।
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा स्थगित :-
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की विभिन्न गति की डिप्रेशन प्रति घंटे के मान से आयोजित की जाने वाली कौशल परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं बस्तर संभाग में 26 मई, 02 जून, 09 जून और 16 जून 2024 को परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली थी।
परिषद द्वारा परीक्षाओं के पुनः आयोजन करने संबंधित आगामी तिथि निर्धारित कर सर्वसंबंधित परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी। साथ ही परिषद की वेबसाईट पर तिथियों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
PDF 👈