सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में 2169 असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्ती
nullछत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में 2169 असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्ती :-
छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही प्रोफेसर की भी कई पद खाली हैं जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है और विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर में इसकी भर्ती प्रक्रिया चालू हो सकती है। अभी उच्च शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है जैसे ही प्रस्ताव पर मोहर लग जाती है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु वैकेंसी निकाली जाएगी। चलिए इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी आपको बता देते हैं।इस भर्ती से संबंधित आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि से लेकर चरण प्रक्रिया तक की सारी जानकारी आपको नीचे बिंदुवार दी गई है।
पद का नाम : असिस्टेंट प्रोफेसर
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-
इस पद के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी छत्तीसगढ़ पीएससी के माध्यम से योग्य और इच्छुक आवेदक** से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि****को निर्धारित की गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा ( Age Limit for Assistant Professor ):-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु इसके लिए एक आयु सीमा निर्धारित की गई है। न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 56 वर्ष निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण विषयवार :
क्र. विषय का नाम रिक्त कुल पद
- हिंदी 170
- अंग्रेजी 172
- राजनीति शास्त्र 130
- अर्थशास्त्र 92
- समाजशास्त्र 128
- इतिहास 51
- भूगोल 83
- फिजिक्स 151
- गणित 178
- केमिस्ट्री 169
- बॉटनी 164
- जूलॉजी 170
- कंप्यूटर साइंस 29
- माइक्रोबायोलॉजी 11
- बायोटेक्नोलॉजी 12
- जियोलॉजी 20
- कॉमर्स 260
- विधि 38
- गृह विज्ञान 16
- लोक प्रशासन 8
- मनोविज्ञान 11
- सूचना प्रौद्योगिकी 10