राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक की तिथि मे हुई वृद्धि ये है अंतिम तिथि : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारी चाहे वह एपीएल हो या प्राथमिकता या फिर अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारी का ई केवाईसी और नवीनीकरण के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसके द्वारा इस प्रक्रिया को किया जा रहा है। प्रदेश में जब तक या प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती लगातार इसके तारीखों में वृद्धि की जा रही है विभाग में इसके लिए आधार और मोबाइल नंबर को जोड़ने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है।
राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि :-
सामान्य श्रेणी एपीएल प्राथमिकता और अंत्योदय अन्न योजना के परिवार के राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी और नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी योजनाओं के शेष बचे हुए हितग्राहियों को 30 जून तक ई-केवाईसी व नवीनीकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। ईकेवाईसी के लिए शेष बचे हुए हितग्राही को नजदीकी के शासकीय उचित मूल्य दुकान में अपने राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ईकेवाईसी आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित है। तथा नवीनीकरण के लिए शेष बचे हुए राशनकार्ड धारियों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर लिंक डाउनलोड कर या अपने शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचकर राशनकार्ड का नवीनीकरण कराया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के खाद्य नियंत्रक श्री भूपेन्द्र मिश्रा द्वारा समस्त सहायक खाद्य अधिकारीयों एवं खाद्य निरीक्षकों की बैठक लेकर समय-सीमा में शेष बचे हुए राशनकार्डधारी परिवारों का ईकेवाईसी एवं नवीनीकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।