खास बात यह है कि यह ट्रेनिंग निशुल्क दिलाई गई है. शाजापुर जिले (Shajapur) के शुजालपुर क्षेत्र (Shujalpur) के हरेक गांव में एक-एक युवा को उनके घरों की छत पर 10 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए बैंक से लोन भी दिलवाया गया है।
रूफटॉप सोलर प्लांट से जलती है स्ट्रीट लाईट
इस प्लांट से उत्पादित बिजली को ऑन ग्रिड नेट सोलर मीटर के माध्यम से पावर ग्रिड में जमा कराया जाता है। जमा की गई बिजली से रात के समय एलईडी स्ट्रीट लाइट जलाई की जाती है।
टपका बसंतपुर गांव में एक ऐसा 10 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगा है जो प्रतिदिन 40 से 50 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है और ग्रिड के माध्यम से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को बिजली भेजता है। टपका बसंतपुर गांव में 20 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं, जो रात के समय सोलर से बनाई गई और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में भेजी गई बिजली से संचालित होती हैं।
बेंगलुरु में दी जा रही ट्रेनिंग
"ग्रामीण पथ रोशन योजना" में चयनित युवाओं को बैंगलुरू के उद्यम लर्निंग फाउंडेशन से प्रशिक्षण दिलाया गया है। योजना के लिए राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रूपये की राशि लोक शिक्षण संचालनालय को दी है. स्कूल शिक्षा विभाग इस योजना का विस्तार करने के लिए प्लान बना रहा है।
मध्य प्रदेश ग्रामीण पथ रोशन योजना से लाभ
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित ग्रामीण पथ रोशन योजना के तहत लाभार्थियों को निम्न लाभ प्रदान किये जाएंगे : -
- छत पर सोलर प्लांट लगाने की मुफ्त प्रशिक्षण।
- प्रत्येक ग्राम के एक-एक युवा को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
- इस ऋण की सहायता से लाभार्थी 10 किलोवाट की क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित कर सकेंगे।
- स्थापित प्लांट से उत्पन्न हुई बिजली को पावर ग्रिड में जमा किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश ग्रामीण पथ रोशन योजना हेतु पात्रता
- आवेदक राज्य का स्थायी निवासी हो।
- आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो।
- आवेदक बेरोजगार हो।
- आवेदक ने दसवीं तक की शिक्षा ग्रहण की हो।
मध्य प्रदेश ग्रामीण पथ रोशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- जन्म प्रमाण पत्र।
- 10वी परीक्षा के प्रमाण पत्र।
मध्य प्रदेश ग्रामीण पथ रोशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- मध्य प्रदेश ग्रामीण पथ रोशन योजना के लिए केवल पात्र लाभार्थी ही आवेदन कर सकते है।
- योजना का लाभ लेने हेतु आवेदकों को ग्रामीण पथ रोशन योजना के लिए आवेदन करना आवशयक है।
- हालाँकि, ग्रामीण पथ रोशन योजना के आवेदन का माध्यम प्राप्त जानकारी में उपलब्ध नहीं है।
- आवेदन के माध्यम और उसकी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध होने पर उसे यहाँ साझा कर दिया जाएगा।
- ध्यान रहे योजना के आवेदन के दौरान व्यक्ति को अपने जरूरी विवरण और दस्तावेज को तैयार रखना होगा।
- आवेदन पत्र के अनुसार उसमे अपना विवरण भरे और दस्तावेज संलग्न करके उसे जमा कर दे।
- एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी।
- जांच में सफल पाए गए आवेदनों को योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX